News Times 7
क्राइम

सारण में 3 दिवसीय अभियान में 125 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने शराब की 33 भट्टियों को किया ध्वस्त

छपराः बिहार के सारण जिले में असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने के लिए पुलिस की ओर से चलाए गए तीन दिवसीय अभियान में 125 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक के मद्देनजर छह से आठ फरवरी तक विशेष अभियान में कुल 125 (एक सौ पच्चीस) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर दो देशी कट्टा, कारतूस, करीब पांच किलोग्राम गांजा, आठ मोटरसाईिकल समेत भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। जिले के ग्राम लौवा कलॉ से छापेमारी कर 626.8 लीटर अंग्रेजी शराब, 120 लीटर स्प्रीट शराब, चार पहिया वाहन 03 एवं हीटर 01 जब्त कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों ने बताया कि विशेष अभियान में कुल 33 शराब की भठ्ठी को ध्वस्त कर लगभग 32200 लीटर कच्चा शराब पाश को विनष्ट किया गया। इस दौरान मद्य निषेध के कांडों में 71, हत्या एवं हत्या के प्रयास के कांडों में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, 06 फरवरी को नगर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर रौजा देवेन्द्र मेमोरियल पेट्रोल पम्प के पास से छापामारी कर 500 लीटर देशी शराब जप्त किया गया। साथ ही 08 फरवरी को सहाजितपुर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम मेढुका राईस मिल के पास से छापामारी कर 60 लीटर देशी शराब 01 मोटरसाईिकल एवं 02 मोबाईल अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

छत्तीसगढ़ के सुकमा में कोबरा 206 बटालियन पर नक्सलियों का हमला 9 जवान घायल एक शहीद

News Times 7

बिहार पुलिस इन मामलों में घिरी है सवालों से – सुशांत सिंह राजपूत मामले से सुर्ख़ियों में आई

News Times 7

उत्तराखंड के हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के खिलाफ एक्शन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़