News Times 7
बड़ी-खबर

उग्रवादियों ने रांची में तालाब निर्माण में लगे तीन भारी वाहनों में लगाई आग

रांची | रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत साडम गांव में प्रतिबंधित संगठन टीपीसी के उग्रवादियों ने एक तालाब के निर्माण कार्य में लगे तीन भारी वाहनों को जला डाला। वारदात गुरुवार-शुक्रवार की देर रात की है।

बताया गया है कि उग्रवादियों ने तालाब का निर्माण करा रहे ठेकेदार से मोटी रकम की मांग की थी। ठेकेदार से कहा गया था कि रकम का भुगतान किए बगैर काम कराया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। भूमि संरक्षण विभाग की ओर से तालाब निर्माण की इस योजना का ठेका लेने से पहले भी ठेकेदार मनोज गुप्ता को उग्रवादी संगठन की ओर से धमकी दी गई थी। उन्होंने इसे लेकर थाने में लिखित शिकायत भी की थी।

तालाब निर्माण का काम शुरू होने के कुछ ही दिनों बाद गुरुवार रात को हथियारबंद उग्रवादियों ने मौके पर धावा बोलकर वहां मौजूद मजदूरों और ठेकेदार के कर्मियों से मारपीट की और इसके बाद हाईवा और पोकलेन मशीन सहित तीन वाहनों में आग लगा दी। घटना की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची।

Advertisement
Advertisement

Related posts

जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल पर ED का शिकंजा, 11 सितंबर तक ED की कस्टडी में भेजा गया 538 करोड़ की धोखाधड़ी का है आरोप

News Times 7

हाथरस कांड में थोड़ी देर में हाईकोर्ट में सुनवाई

News Times 7

मायावती शासन की अनियमितताओं पर शुरू होगी कार्रवाई

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़