News Times 7
मौसम 

दिल्ली-एनसीआर में छाया रहेगा घना कोहरा

 नई दिल्ली  | में फरवरी के पहले दिन सुबह सड़कों पर कोहरे की चादर देखने को मिली। इस वजह से सुबह 10 बजे तक दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाके कोहरे में लिपटे हुए नजर आए। पालम में दृश्यता का स्तर 100 मीटर तक दर्ज किया गया। वहीं, पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में 50 मीटर से भी कम दृश्यता रही।मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए अगले 24 घंटे में सुबह घने कोहरा छाया रहने के साथ यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, दोपहर में धूप निकलने की संभावना जताई है। धूप निकलने की वजह से सर्दी से मिली राहत बीच मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक कम 20.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम सात डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। तापमान लुढ़कने और हवा में नमी का स्तर अधिक होने के कारण देर सुबह तक सड़कों पर कोहरा छाया रहा। धूप निकलने से कोहरा छंटना शुरू हुआ और दोपहर में लोगों को सर्दी से राहत मिली। हालांकि, शाम को हवाएं चलने से ठिठुरन बनी रही। हवा में नमी का स्तर 53 से 100 फीसदी तक रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में सुबह घना कोहरा छाया रहेगा। इसके लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

Advertisement

Related posts

अभी और सताएगी ठंड, जान लें अपने शहर के मौसम का हाल

News Times 7

बारिस बन सकती है आफत ,बिहार में अगले दो दिनों तक बरसेंगे बादल

News Times 7

मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी: बिहार के 10 जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश और वज्रपात

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़