News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

शराबबंदी पर नितीश कुमार की दो टूक कहा -शराबबंदी जारी रहेगी, लोगों को समझाना होगा ‘पीओगे तो मरोगे’,बोले- फिर चलेगा जागरूकता अभियान

बिहार में नितीश कुमार शराबबंदी पर प्रतिबद्ध दिखाई दे रहे है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य में शराबंदी लागू रहेगी। इस फैसले पर पुनर्विचार को कोई सवाल नहीं है। उन्होंने कहा कि फिर से जनजागरण अभियान चलाकर लोगों को बताना होगा कि ‘शराब पीओगे तो मरोगे।’

सोमवार को साप्ताहिक जनता दरबार के बाद मीडिया से चर्चा में बिहार के सीएम ने कहा, ‘कुछ लोग मेरे खिलाफ हो गए क्योंकि मैंने राज्य में शराबबंदी का आदेश दिया था और मैं इसे लेकर अब भी गंभीर हूं। जो इसका विरोध करते हैं उन्हें बुरा लगता है। यह अलग बात है, उनकी अपनी राय हो सकती है। लेकिन हमने राज्य की महिलाओं व पुरुषों की सुनी, मैं शराब के खिलाफ खड़ा हूं। शराबबंदी से अपराध में कमी आई। हादसे कम हुए।’

Nitish Kumar Govt's Bizarre Proposal To 'Strictly Implement' The Liquor Ban  Is Scary
नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए जागरूकता अभियान फिर से चलाया जाएगा। मंगलवार को वह इसे लेकर समीक्षा बैठक करने वाले हैं। राज्य में अपराध बढ़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में अपराध के आंकड़े नहीं बढ़े हैं। यदि कोई घटना होती है तो कार्रवाई की जाती है। प्रशासन व पुलिस सक्रिय है। जहां भी कुछ घटना होती है तुरंत एक्शन लिया जाता है।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब बुरी चीज है, पीएंगे तो मरेंगे ही,  यह बात लोगों को बताना होगाी। शराबबंदी को और प्रभावी तरीके से लागू कराया जाएगा। शराबबंदी कानून के पक्ष में बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2016 में इसे लागू किया तब से अपराध एवं हादसे में कमी आई। कुछ लोग हमारे विरोध में हो गए हैं। उन्हें बुरा लगता है लेकिन यह गलत बात है। सभी की सहमति से इस कानून को लागू किया गया था। 16 नवंबर को शराबबंदी कानून से जुड़े हर पहलू की समीक्षा की जाएगी। सभी जिलों के कलेक्टरों व पुलिस अधीक्षकों व अन्य अधिकारियों से इस पर राय ली जाएगी। बैठक में मंत्री भी मौजूद रहेंगे। Nitish Kumar Calls Meet On Liquor Ban, But It's Not For A Rethink – Fox  Story India

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

पटनाअगर बिहार की जनता हमें ही मौका देगी, तो आगे बढ़ाएंगे विकास -: नीतीश कुमार

News Times 7

प्रधानमंत्री ने स्वामित्व योजना का किया उद्घाटन

News Times 7

Jio 5G 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च होगा,मुकेश अंबानी ने किया ऐलान,क्या होंगे 5G प्लानस जाने

Admin

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़