News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

उत्तरप्रदेश के कैराना पर शुरू हुई योगी की सियासत ,पलायन करने वाले हिंदू परिवारों से मिले CM योगी, बोले- अब तो कोई डर नहीं है ना?

पिछले कुछ सालो में विवादों में रहा उत्तरप्रदेश का कैराना अब सियासत के काम आ रहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर कैराना पहुंच हैं. सबसे पहले सीएम योगी वहां पर उन हिंदू परिवारों से मिले जिन्होंने बढ़ते क्राइम की वजह से कैराना छोड़ दिया था. लेकिन अब वापस लौट आए हैं. पलायन पीड़ितों से मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने बगल में बैठी एक बच्ची से पूछा, ‘अब तो कोई डर नहीं है ना?’ इसपर बच्ची ना में सिर हिला देती है. सीएम योगी ने करीब 20 मिनट इन परिवारों से बात की. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री सुरेश राणा भी मौजूद रहे.Yogi will hold public meeting in western UP for a week, preparing to woo  voters through development projects | बोले- पीड़ित हिंदू तो उससे मिलना  गुनाह नहीं, यहां परिवारों को पलायन के

पलायन के बाद वापस लौटे विजय मित्तल और मुला पंसारी परिवार से मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने कहा कि 1990 के प्रारंभ में राजनीति के अपराधिकरण का दंश कैराना जैसे कस्बों ने झेला है. यहां पर हिंदू व्यापारियों व अन्य हिंदुओं को प्रताणित कर पलायन करने को मजबूर कर दिया गया. कहा कि 2017 के बाद अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के बाद इस कस्बे में शांति आई. बहुत से परिवार वापस आए.Yogi will hold public meeting in western UP for a week, preparing to woo  voters through development projects | बोले- पीड़ित हिंदू तो उससे मिलना  गुनाह नहीं, यहां परिवारों को पलायन के

पेशेवर अपराधियों की वजह से छोड़ा घर
सीएम योगी ने कहा कि साल 2017 में जब मैं यहां आया था तो लोगों ने पीएसी के बटालियन और चौकी के मजबूती की लोगों ने मांग की थी. पलायन कर चुके अधिकतर लोग वापस आ चुके हैं और सरकार ने उन्हें आश्वस्त किया है कि सरकार अपराधियों के खिलाफ जिस नीति से काम कर रही है आगे भी करेगी. बच्चों और महिलाओं में जो विश्वास दिखा है वह आगे रंग दिखाएगा. सीएम ने कहा कि हर पीड़ित से मिलना उनका धर्म है. योगी ने कहा कि मैं उन परिवारों से मिलने आया हूं जिन्हें पिछली सरकार के समय पेशेवर अपराधियों की वजह से अपना घर छोड़ा था.कैराना में पलायन पीड़ितों से मिले CM योगी, बच्ची से पूछा- अब तो कोई डर नहीं  है ना, मिला ये जवाब | CM Yogi Adityanath meets Kairana residents who  returned after the

Advertisement

पीड़ित परिवारों को सरकार देगी मुआवजा
मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा सरकार के जिन परिवारों को क्षति पहुंचाई गयी थी. इनके परिवार के सदस्यों की निर्मम हत्या की थी, जिला प्रशासन से इसकी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि उसमें से बहुत सारे दोषियों पर कार्यवाही हो चुकी है. पीड़ित परिवार वालों को सरकार मुआवजा भी देगी. ताकि वो लोग फिर से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें. इस मौके पर सीएम योगी ने यूपी रोडवेज बस स्टैंड सहित 426 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया.Exodus Hindu Family From Kairana Palayan Shamli Yogi Adityanath Ask For  Report - कैराना से 346 हिंदू परिवारों के पलायन का मामला, पुलिस पहुंची  रिपोर्ट बनाने- Amar Ujala Hindi News Live

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

बिहार में जातीय जनगणना का मुद्दा चढ़ा परवान ,नितीश ने फेका प्रधानमंत्री पर बात – कहा बुलावे का इन्तजार है

News Times 7

मोदी राज में पेट्रोल पर टैक्स 3 गुना तो डीजल पर 7 गुना बढ़ा, कीमत से ज्यादा टैक्स लेती है केंद्र सरकार

News Times 7

बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले NDA को लगेगा बड़ा झटका? जदयू की बैठक में नहीं पहुंचे पांच विधायक, संपर्क से बाहर ,एनडीए की बड़ी चिंता, गिर सकती है सरकार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़