पटना. बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक बार फिर से जेडीयू के कुछ बैठक शामिल नहीं हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार मंत्री विजय चौधरी के आवास पर चल रही जेडीयू की बैठक में अब तक 5 विधायक नहीं पहुंचे हैं. अभी तक की जानकारी के मुताबिक जेडीयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार, विधायक बीमा भारती, विधायक मनोज यादव, विधायक दिलीप राय और विधायक सुदर्शन अभी तक जेडीयू की बैठक में नहीं पहुंचे हैं. हालांकि बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम बहुमत आसानी से पा लेंगे चिंता करने की बात नहीं है
बता दें, मंत्री विजय चौधरी के घर चल रही बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए हैं. इस बैठक में जेडीयू के 38 विधायक पहुंच चुके हैं. लेकिन, जिस तरह शनिवार को भी मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर आयोजित भोज में जेडीयू के कुछ विधायक नहीं पहुंचे थे. उसी तरह रविवार को विजय चौधरी के आवास पर चल रही बैठक में जेडीयू के चार विधायक डॉक्टर संजीव कुमार, विधायक बीमा भारती, विधायक मनोज यादव, विधायक दिलीप राय और विधायक सुदर्शन के अब तक नहीं पहुंचने से सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया है
दरअसल बिहार में एनडीए की सरकार बनते ही पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अभी खेला बाकी होने की बात कही थी. उसके बाद से बिहार में विधायकों के हॉर्स ट्रेडिंग के गणित को लेकर चर्चाओं का बाजार तेज हो गया है. ऐसे में जब सोमवार को सदन नीतीश कुमार की सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है उसके ठीक एक दिन पहले जेडीयू के 5 विधायकों का बैठक में नहीं पहुंचना कई सवाल खड़े करता है
वहीं इससे पहले आज आरजेडी सांसद मनोज झा ने भी एनडीए को चुनौती देते हुए सदन में 122 का आंकड़ा पेश करने को कहा था. दरअसल आरजेडी सांसद मनोज झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधे तौर पर चुनौती देते हुए कहा कि नीतीश कुमार फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर को हटाकर दिखाएं. स्पीकर को हटाने के लिए 122 का आंकड़ा चाहिए. नीतीश कुमार पहले विधानसभा में यह नंबर तो लेकर आएं