News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण में वोटिंग के दौरान फायरिंग की EVM भी तोड़ा हुई जबरदस्त हिंसा

छठे फेज में बिहार पंचायत चुनाव की वोटिंग के दौरान जबरदस्त हिंसा की खबरे आ रही है, छठे चरण की वोटिंग के दौरान बिहार के कई हिस्सों से गोलीबारी (Firing) और हिंसा की भी खबरें आ रही हैं. पहली घटना सहरसा (Saharsa) से जुड़ी है जहां पंचायत चुनाव की वोटिंग (Bihar Election Voting) के दौरान गोलीबारी हुई है. गोलीबारी की इस घटना का आरोप निवर्तमान मुखिया सुदिक्षण कुमार के समर्थकों पर लगा है. गोलीबारी की घटना में सुधीर यादव मुखिया प्रत्याशी के समर्थक समेत तीन लोगों को गोली लगी है. सभी का निजी नर्सिंग होम में इलाज जारी है.

Bihar Panchayat Elections 2021 : Voting for fifth phase begins people  casting their vote live updates - बिहार पंचायत चुनाव LIVE : पांचवें चरण का  मतदान जारी, 92 से ज्यादा उम्मीदवारों का होगा ...

घटना जिले के बसनही थाना क्षेत्र के मोकामा पंचायत के पचलख गांव की है. गोलीबारी की ये घटना मंगलवार की देर शाम हुई जब वोटिंग होने से पहले ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए. बुधवार को वोटिंग के दौरान गोपालगंज में भी हिंसा हुई है जहां पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. लाठीचार्ज से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिसमें जिला प्रशासन की कुछ गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. इस मामले में दो महिला सहित दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.More Than 8 Crore Voters In Maharashtra - महाराष्ट्र: कुल 8.97 करोड़ हैं  मतदाता, सबसे ज्यादा सीटों पर लड़ रही बसपा | Patrika News

Advertisement

हिंसा की घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के इटवा गांव की है. बताया जाता है कि बंकी खाल पंचायत के वार्ड नम्बर 12 इटवा गांव में सुबह से शांतिपूर्ण माहौल में पंचायत चुनाव चल रहा है और इसको लेकर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने ग्रामीणों की भीड़ को कम करने की कोशिश की.  इसी भीड़ को हटाने के दौरान पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हो गया और इसी के बाद ग्रामीणों और पुलिस में पथराव शुरू हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर पथराव शुरू कर दिया.उत्तराखंड – Lansdowne

इस पथराव में हथुआ एसडीपीओ और हथुआ एसडीएम की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं, वहीं कुछ ग्रामीणों को भी चोटें आई हैं. एसपी आनंद कुमार ने कहा कि पूरे मामले में दो महिला सहित दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पथराव की वजह क्या है. बहरहाल इटवा गांव में भारी संख्या में कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया है.

चुनाव के दौरान वैशाली में भी हिंसा हुई है. वैशाली के राजापाकर प्रखंड में बूथ संख्या 147 पर दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए जिसके चलते जमकर हंगामा हुआ और इस दौरान उपद्रवी तत्वों ने ईवीएम मशीन को तोड़ डाला जिसके चलते अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद वैशाली एसपी मनीष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने उपद्रवी तत्वों को खदेड़ा और हंगामे को  शांत कराया गया.

Advertisement

Bihar panchayat election: bihar panchayat election know which phase can  have panchayat elections in your district : जानिए...कब होगी आपके जिले में  वोटिंग और किस दिन आएंगे नतीजे - Navbharat Times
ईवीएम मशीन तोड़े जाने के बाद नए ईवीएम मशीन का इंतजाम किया गया तब जाकर मतदान फिर से शुरू हुआ. फिलहाल मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और उपद्रवी तत्वों को कड़ी चेतावनी दी गई है. वैशाली एसपी मनीष ने बताया कि उपद्रवी तत्वों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल बूथ पर मतदान फिर से शुरू हो गया है.

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

जिंदा जलते हुए लोगों के चिखो से गूंजा यमुना एक्सप्रेसवे

News Times 7

बिहार में मजाक बना शराब बंदी कानून फिर जहरीली शराब से दो मजदूरों की मौत, चार की हालत नाजुक

News Times 7

हो गई घोषणा इस तारीख को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़