News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

जारी है किसानो का देश भर में रेल रोको आंदोलन ,150 जगहों पर असर, 50 ट्रेनें प्रभावित

देश भर में किसानो का आंदोलन जारी है जहाँ 150 जगहों पर किसानो ने लगभग 50 ट्रेनें प्रभावित की है, संयुक्त किसान मोर्चा का देशव्यापी रेल रोको आंदोलन जारी है। देशभर में रेल रोको आंदोलन का 150 जगहों पर असर देखा जा रहा है। जबकि 50 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। किसानों के आंदोलन से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं, यूपी के ADG (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा है कि कहीं भी रेल यातायात बाधित नहीं है। यूपी के हापुड़ में किसानों और पुलिस अधिकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई है। kisan rail roko andolan live updates demand union minister ajay mishra  resignation lakhimpur kheri violence avi | Rail Roko Andolan LIVE: रेल रोको  अभियान का इस किसान संगठन ने किया बहिष्कार, देशभर

किसानों ने नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे को किया जाम
किसान संगठनों के देशव्यापी आह्वान पर किसानों ने नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे को किसानों ने जाम लगा दिया, नोएडा जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लग गया। किसानों का काफिला नोएडा की तरफ़ रवाना हो गया है।

हम पड़ोसी राज्यों की जीआरपी और आरपीएफ के साथ मिलकर काम कर रहे हैं: डीसीपी हरेंद्र सिंह
किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन पर रेलवे के दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने कहा कि अभी तक हमें कहीं भी किसी भी ट्रैक पर बाधा होने और ट्रेन कैंसिल होने की जानकारी नहीं है। हम पड़ोसी राज्यों की जीआरपी और आरपीएफ के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, अगर वहां कोई दिक़्क़त आए तो हम दिल्ली में उसके लिए तैयार रहे। किसानों का देश भर में 'रेल रोको' आंदोलन, लखनऊ में धारा-144 लागू, जानिये आम  आदमी पर इस प्रदर्शन का प्रभाव - डाइनामाइट न्यूज़

Advertisement

40 मिनट देरी से पीलीभीत जंक्शन पहुंची त्रिवेणी एक्सप्रेस 
पीलीभीत में किसान आंदोलन के चलते त्रिवेणी एक्सप्रेस 40 मिनट देरी से पीलीभीत जंक्शन पहुंची। वहीं बरेली से आई पैसेंजर अभी तक रवाना नहीं हो सकी। हालांकि पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी के चलते त्रिवेणी एक्सप्रेस रोकने का प्लान धरा रह गया।rail roko andolan latest news: rail roko andolan on feb 18 railway deploys  20 additional companies of rpsf : rakesh tikait news : टिकैत बोले- 18 फरवरी  को पूरे देश में 'रेल

दिल्ली: बिजवासन में रेल रोकने का प्रयास 
दिल्ली के बिजवासन में 10 से 12 किसान रेल रोकने का प्रयास कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को हिरासत में ले लिया, किसानों को द्वारका सेक्टर 23 के थाने में लाया गया है।

कहीं भी रेल यातायात बाधित नहीं: प्रशांत कुमार
उत्तर प्रदेश के ADG (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहीं भी रेल यातायात बाधित नहीं है, कुछ जगहों पर जब ट्रेन नहीं जा रही थी तो किसानों ने प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया। एतियातन लगभग 160 कंपनी पीएससी और 9 कंपनी पैरामिलेट्री लगाई गई हैं। महत्वपूर्ण और संवेदनशील ज़िलों में बाहर से भी अधिकारी भेजे गए हैं जो लगातार किसान संगठनों और अन्य नेताओं से बात कर रहे हैं। High security deployed in Hisar Sirsa Rohtak Bahadurgarh Fatehabad Jhajjar  Fatehabad Dadri for Kisan Rail Roko Andolan

Advertisement

किसान आंदोलन के कारण कई जगह रेल यातायात प्रभावित
किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर भिवानी-रेवाड़ी, सिरसा-रेवाड़ी, लोहारू-हिसार, सूरतगढ़-बठिंडा, सिरसा-बठिंडा हनुमानगढ़-बठिंडा, रोहतक-भिवानी, रेवाड़ी-सादुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर तथा श्रीगंगानगर- रेवाड़ी रेलखंडों के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है।Farmers Protest Indian Railways: किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण आज कई  ट्रेनें रद्द, रेलवे ने की खास तैयारी - Rail Roko Farmers Protest indian  railways cancel train list Farmers to

किसान आंदोलन के कारण लगभग 50 ट्रेनें प्रभावित
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में किसानों के आंदोलन के कारण लगभग 50 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जबकि 130 स्थानों पर असर है। आंदोलन के कारण पंजाब और हरियाणा में लगभग 130 स्थानों पर रेल सेवा प्रभावित हुई। फिरोजपुर से अंबाला खंड में लगभग 50 ट्रेनें प्रभावित हुईं। यूपी में मुरादाबाद से लखनऊ खंड पर रेल यातायात सामान्य है।

किसान रेल रोको अभियान LIVE : कृषि कानूनों के विरोध में आज किसानों का देशभर  में रेल रोको अभियान agriculture law farmer protest latest news hindi kisan  andolan Rail Roko Abhiyan live
किसानों ने रामपुर के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर रोकी गरीब रथ एक्सप्रेस
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के बिलासपुर में कृषि कानूनों और लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में गुस्साए किसानों ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर जम्मूतवी-काठगोदाम (गरीब रथ एक्सप्रेस) को निर्धारित समय से करीब आठ मिनट अधिक समय तक रोके रखा। ट्रेन का दो मिनट का स्टॉपेज है लेकिन, किसानों के प्रदर्शन के दौरान करीब दस मिनट तक ट्रेन रूकी रही। इसके बाद पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा-बुझाकर किसानों को ट्रेन से उतार दिया और ट्रेन को रवाना किया। वहीं दूसरी ओर रामपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड पर भी किसान एकत्र हुए हैं। हालांकि यहां अभी तक कोई ट्रेन नहीं रोकी गई है। मौके पर भारी पुलिस बल, आरपीएफ, जीआरपी के साथ पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।Farmers Protest: The Entire Focus Of The Government Will Be On The Safety  Of Passengers And Tracks, Local Police Will Be Present Wherever Trains Stop  - रेल रोको: सरकार और किसान दोनों

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement

Related posts

Bihar- बाढ़ के कारण रेल यातायात ठप, कई ट्रेनों का रूट बदला तो कई ट्रेनो को किया गया रद्द

News Times 7

दिल्ली नगर निकाय चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान ,4 दिसंबर को मतदान, 7 को नतीजे

News Times 7

20 जून रविवार को पड़ रहा है गंगा दशहरा, जानें तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़