News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़हादसा

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी मे हुआ बडा़ हादसा

प्रधानमंत्री मोदी के ससंदीय क्षेत्र वाराणसी में आज सुबह 4बजे बडा़ हादसा हो गया जहां दो लोगों की मौत हो गयी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में मंगलवार तड़के 4 बजे हादसा हो गया। यहां ललिता घाट में अधिग्रहित किए गए जर्जर छात्रावास का हिस्सा ढह गया। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में ढही जर्जर ईमारत, 2 मजदूरों की मौत, 7 घायल |  NewsTrack Hindi 1मलबे में 8 मजदूर दब गए। इनमें से 2 की मौत हो गई, जबकि 6 घायल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के कमिश्रर को फोन कर हादसे का अपडेट लिया है। मंदिर प्रशासन ने मृतकों को 5-5 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।

 

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए ललिता घाट स्थित गोयनका छात्रावास का अधिग्रहण किया गया है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात उमस भरी गर्मी के कारण कार्यदायी संस्था के मजदूर इस छात्रावास के जर्जर हिस्से के नीचे सोए हुए थे।

Advertisement

कॉरिडोर में तैनात पुलिसकर्मियों ने सभी को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के कालिया चक निवासी अब्दुल मोमिन (25) और अमीनुल मोमिन (45) की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश -कानपुर के कुली बाजार में 3 मंज़िला मकान ढहा, कई परिवारों के  दबे होने की आशंका, बचाव कार्य जारीवहीं, इमरान, आरिफ मोमिन, शाहिद अख्तर, सकीउल मोमिन और हाकिम खान को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब्दुल जब्बार के पैर में गहरी चोट है इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।Varanasi Tragedy: A dilapidated house collapses in Kashi Vishwanath  Corridor 2 labourers died and 7 injured | काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में जर्जर  छात्रावास का हिस्सा ढहा, नीचे सो रहे 2 लोगों की

भारी मशीनों के कंपन से गिर रहे जर्जर मकान
स्थानीय लोगों का कहना है कॉरिडोर में लगी भारी मशीनों के कंपन के कारण इलाके के जर्जर मकान गिर रहे हैं। इससे पहले 23 मई को लाहौरी टोला स्थित एक जर्जर मकान की दीवार गिरने से 5 लोग घायल हो गए थे।

यह PM मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट
काशी विश्‍वनाथ कॉरिडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह कॉरिडोर काशी विश्वनाथ मंदिर, मणिकर्णिका घाट और ललिता घाट के बीच 25,000 वर्ग मीटर में बन रहा है। इसके तहत फूड स्ट्रीट, रिवर फ्रंट समेत बनारस की तंग सड़कों के चौड़ीकरण का काम चल रहा है।कानपुर मामूली विवाद में चट्टा संचालक ने पड़ोसी को लाठी-डंडों से पीट कर की  हत्या

Advertisement

इस प्रोजेक्ट के पूरे होने के बाद आप गंगा किनारे होकर 50 फीट सड़क से बाबा विश्वनाथ मंदिर जा सकेंगे। इसके अलावा काशी के प्राचीन मंदिरों को संरक्षित किया जाएगा। अभी यहां घनी आबादी क्षेत्र है और भवनों की खरीद और ध्वस्तीकरण का काम तेजी से चल रहा है।Varanasi Tragedy: A dilapidated house collapses in Kashi Vishwanath  Corridor 2 workers died and 7 injured | Part of the dilapidated hostel in  Kashi Vishwanath Corridor collapsed, 2 killed, 7 injured - Divya Bharat 🇮🇳

प्रधानमंत्री मोदी ने कमिश्नर को फोन कर लिया हादसे का अपडेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के कमिश्नर को फोन कर हादसे की जानकारी ली है। कमिश्रर दीपक अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जर्जर छात्रावास गिरने के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों और मृतकों के परिवार को केंद्र की तरफ से हरसंभव सहायता देने का निर्देश दिया है।Trending news: Accident in Varanasi: A dilapidated house collapses in Kashi  Vishwanath corridor, two laborers killed, seven injured - Hindustan News Hub

Advertisement

मृतकों को 5-5 लाख का मुआवजा मिलेगा
हादसे में जान गंवाने वाले दोनों मजदूरों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं, घायलों को 50-50 हजार की मदद मिलेगी। काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद दोनों मजदूरों का शव पश्चिम बंगाल स्थित उनके घर भिजवाने की व्यवस्था की जाएगी। मुआवजे की राशि मंदिर प्रशासन और कार्यदायी संस्था मेसर्स पीएसपी की ओर से संयुक्त रूप से दी जाएगी।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

द‍िल्‍ली में 7 में 6 मौजूदा सांसदों के बदले ट‍िकट, गौतम गंभीर और हंसराज हंस का भी ट‍िकट कटा

News Times 7

न्यायिक जांच के मंजूरी पर किसानों और प्रशासन के बीच हुआ समझौता

News Times 7

गैस, डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़