News Times 7
क्राइमबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

मोबाइल से लेनदेन करने वालों को सतर्क करने वाली खबर , 63 लाख रुपए में बेचा जा रहा है 10 करोड़ भारतीयों का व्यक्तिगत डेटा

साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजहारिया और फ्रेंच साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट ईलियट एंडरसन का दावा है कि 10 करोड़ भारतीयों का व्यक्तिगत डेटा एक हैकर फाेरम ‘डार्क वेब’ पर बेचने के लिए डाला गया है। राजशेखर ने बताया कि डेटा एक पेमेंट एप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का है।Data of over 100 million credit, debit cardholders leaked on dark web:  பீதியில் உறைந்த கிரெடிட், டெபிட் கார்டு பயனர்கள்; சிக்கலில் 10 கோடி பேர்? -  Samayam Tamil

उन्होंने कहा कि पहले भी पेमेंट एप को सावधान किया गया था। लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। हैकर ग्रुप लीक किए गए डेटा को 26 मार्च से ऑनलाइन बेच रहे हैं। हैकर ग्रुप की एक पोस्ट के मुताबिक, ‘डेटा 1.5 बिटकॉइन (करीब 63 लाख रुपए) में बेचा जा रहा है। ‘डार्क वेब’ पर शेयर किए गए इस डेटा का साइज करीब 350 जीबी है। पेमेंट प्लेटफाॅर्म ‘मोबिक्विक’ ने राजशेखर के आरोपों को सिरे से नकार दिया है।Indian property site hack leads to 2 million users' data exposed

‘मोबिक्विक’ ने अपने ब्लॉग में पक्ष रखते हुए लिखा, ‘कुछ उपयोगकर्ताओं ने बताया है कि उनका डेटा ‘डार्क वेब’ पर है। यूजर्स कई प्लेटफॉर्म पर अपना डेटा शेयर करता है। ऐसे में ये कहना गलत है कि उनका डेटा हमसे लीक हुआ है। एप से लेन-देन पूरी तरह सुरक्षित और ओटीपी आधारित है।जब यह मामला पहली बार पिछले महीने रिपोर्ट किया गया था, तो कंपनी ने बाहरी सुरक्षा विशेषज्ञों की मदद से पूरी जांच की। किसी उल्लंघन का कोई सबूत नहीं मिला। कंपनी पूरी तरह सावधानी के साथ सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करती है।’L.A. County Hacked: Personal Data of 750,000 Residents Made Vulnerable

Advertisement

जीपीएस लोकेशन, क्रेडिट-डेबिट कार्ड नंबर भी लीक

जिस डेटा को सेल में उपलब्ध कराया गया है उसमें 9.9 करोड़ मेल, फोन पासवर्ड्स, एड्रेस और इंस्टाल्ड ऐप्स डेटा, आईपी एड्रेस और जीपीएस लोकेशन जैसे डेटा शामिल हैं। इन सबके अलावा इसमें पासपोर्ट डिटेल्स, पैन कार्ड डिटेल्स, क्रेडिट कार्ड नंबर, डेबिट कार्ड नंबर और आधार कार्ड डिटेल्स भी शामिल हैं। देश में माेबिक्विक के 12 कराेड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।Masked card data of 3.5 cr Indians breached, not 10 cr: JusPay -  Sentinelassam

इतिहास का सबसे बड़ा डेटा लीक

Advertisement

पेमेंट एप के इस कथित डेटा लीक का दावा राजशेखर के अलावा एक फ्रेंच साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट इलियट एंडरसन ने भी किया है। इलियट एंडरसन ने 29 मार्च को एक ट्वीट करते हुए खुलासा किया कि संभवतः यह इतिहास का सबसे बड़ा डेटा लीक है।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

क्या किसान आंदोलन का निकलेगा कोई समाधान? कृषि कानूनों पर आज होगी 11वें दौर की वार्ता…

News Times 7

10:45 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजभवन के टाउन हॉल में होगा शपथ ग्रहण समारोह

News Times 7

तेजस्वी की प्याज की माला बिगाडेंगे बिहार के राजनीतिक समीकरण

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़