News Times 7
चुनावब्रे़किंग न्यूज़

10:45 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजभवन के टाउन हॉल में होगा शपथ ग्रहण समारोह

पश्चिम बंगाल में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद तीसरी बार मुख्यमंत्री पद के शपथ लेने आज ममता बनर्जी 10:45 में राजभवन के टाउन हॉल में पहुचेंगी ,दो तिहाई बहुमत से हैं देश की सबसे बड़ी पार्टी को धूल चटाने वाली ममता बनर्जी आज तीसरी बार बंगाल की कमान फिर से संभालने जा रही हैं ,उनके कैबिनेट के साथी 6 या 7 मई को शपथ लेंगे।,कार्यक्रम में BCCI प्रेसिडेंट सौरभ गांगुली और बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष को भी न्योता भेजा गया है।Mamata Banerjee swearing in ceremony as West Bengal CM will be today no  invitation due to covid 19 - पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी का शपथ ग्रहण आज,  कोरोना के चलते सादगी

ममता का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के टाउन हॉल में होगा। इसके बाद ममता बनर्जी राज्य सचिवालय जाएंगी। समारोह में प्रशांत किशोर समेत TMC के बड़े नेता शामिल होंगे। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, वाम मोर्चा से विमान बोस, को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है।Mamata Banerjee लगातार तीसरी बार 5 मई को लेंगी CM पद की शपथ - ZEE5 News

तीसरी बार CM पद संभालेंगी ममता
ममता बनर्जी राज्य में तीसरी बार मुख्यमंत्री का पद संभालेंगी। हालांकि, खुद ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से चुनाव हार चुकी हैं। हालांकि, 66 साल की ममता बनर्जी को फिर किसी सीट से चुनाव लड़ना पड़ सकता है। इससे पहले ममता ने 20 मई 2011 को पहली और 27 मई 2016 को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।CM पद पर ममता बनर्जी आज लाएंगी हैट्रिक, सौरव गांगुली सहित ये मेहमान हैं  आमंत्रित west bengal mamata banerjee to take oath as cm for third time  sourav ganguly invited in oath

कांग्रेस, लेफ्ट के बाद TMC का शासन सबसे ज्यादा
बंगाल ने 1950 से लगातार 17 सालों तक कांग्रेस को सत्ता सौंपी, लेकिन जब राज्य को सियासी उठापटक का सामना करना पड़ा तो 1977 में उसने वामदलों को चुन लिया। इसके बाद बंगाल ने लेफ्ट को एक या दो नहीं, पूरे सात विधानसभा चुनाव जिताए। लेफ्ट ने CPM की अगुआई में भारी बहुमत के साथ पूरे 34 साल राज किया।

Advertisement

लेफ्ट का दौर खत्म हुआ तो ममता की तृणमूल को सत्ता मिली और वे पिछले दस साल से आरामदायक बहुमत के साथ बंगाल पर राज कर रही हैं। इस बार फिर वे भारी बहुमत के साथ लौट रही हैं।Mamata Banerjee Oath Ceremony: ममता बनर्जी कल सुबह 10:45 बजे लेंगी तीसरी  बार सीएम पद की शपथ, समारोह में सौरव गांगुली-दिलीप घोष समेत ये लोग हैं  आमंत्रित - NvpNews

राज्यपाल से की थीं मुलाकात
ममता बनर्जी को 3 मई को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया था। मीटिंग समाप्त होने के बाद ममता ने कहा था कि पार्टी शपथ ग्रहण का कार्यक्रम साधारण रखेगी। उन्होंने कहा था कि जब तक देश कोरोना से जंग नहीं जीत जाता, हम किसी भी प्रकार का जश्न नहीं मनाएंगे। बता दें कि चुनाव में TMC को 214 सीटें मिलीं हैं। 3 मई की शाम को ममता बनर्जी ने राज्यपाल से मुलाकात भी की।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

कोरोना को लेकर राहुल का हमला, कहा- 20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी

News Times 7

आने वाले हफ्ते में कई धमाकेदार कारे दे सकती है दस्तक,जानिये कौन कौन सी कारें लुभा सकती है आपका मन

News Times 7

आज बंध रहे तेजस्वी बंधन सूत्र में, सगाई नहीं आज हो रही है तेज की शादी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़