News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

चिपको मूवमेंट का गवाह भारत चीन बॉर्डर का पुल चमोली के हादसे में समाया

आज चमोली के हादसे ने भारत चाइना बॉर्डर को एकमात्र जोड़ने वाले ब्रिज को बहा ले गया यह ब्रिज चिपको आंदोलन का गवाह था ब्रिज से हमारे हजारों सैनिक चीन बॉर्डर पर पहुंचते थे लेकिन अब यह ब्रिज नहीं रहा चमोली के हादसे ने वहां खाई पैदा कर दी है,Image result for चिपको मूवमेंट का गवाह भारत चीन बॉर्डर का पुल चमोली के हादसे में समाया

ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को तबाह करने के बाद सैलाब आगे बढ़ा और चीन बॉर्डर को जोड़ने वाला ब्रिज बहा ले गया। ये ब्रिज एकमात्र जरिया है जिससे हमारे सैनिक चीन बॉर्डर पर पहुंचते हैं। ब्रिज टूटने से आस-पास के 12 गांवों से कनेक्शन भी टूट गया। इनमें पल्ला रैणी, लाता, सुराइथोत, तोलम, सुकि, भलगांव, पंगरसु, तमकनाला हैं। घास काटने गईं करीब 30 महिलाएं भी बह गईं। इसके बाद सैलाब धौलीगंगा नदी में जाकर मिल गया। यहां उसकी रफ्तार और तेज हो गई।Image result for चिपको मूवमेंट का गवाह भारत चीन बॉर्डर का पुल चमोली के हादसे में समाया

चंद मिनटों में ही नदी किनारे का काली मंदिर और NTPC का हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट पानी-पानी हो गया। यहां करीब 180 से 200 लोगों का पता नहीं चल रहा है। अब ये सैलाब पीपल कोटी, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, ऋषिकेश और हरिद्वार की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन गनीमत है कि अब ये कमजोर पड़ गया है। इसकी रफ्तार घट गई है। इससे इन इलाकों में रहने वाले लोगों को कोई खतरा नहीं है।’

Advertisement
Advertisement

Related posts

गोरखपुर से प्रियंका गांधी ने साधा भाजपा पर निशाना कहा ,जाति और धर्म के नाम पर आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया भाजपा ने

News Times 7

कोरोना संकट में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की आमलोगों से खास अपील ,कहा मौजूदा समय में डोनेट करें प्‍लाज्‍मा , ताकि की जा सके जरूरतमंदों की मदद

News Times 7

निजी बैंकों पर लगा प्रतिबंध सरकार ने हटाया

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़