News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

बंगाल में ममता को बड़ा झटका तृणमूल के 4 बड़े नेता थामेंगे बीजेपी का दामन

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ममता को झटके पर झटके लगते जा रहे हैं, दरअसल ममता के किले में सेंधमारी में सफल भाजपा हर हफ्ते किसी ना किसी एक बड़े नेता को तोड़ने में सफलता पा रही है, लगातार कमजोर होती तृणमूल की नींव इशारा इस बात की और दे रहे हैं कि बंगाल में कमल के आने के आसार हो सकते हैं,TMC को दोहरा झटका, मिहिर गोस्वामी ने दिया इस्तीफा, BJP का थामेंगे दामन |  LCTV NEWS HINDI क्योंकि भाजपा पूरी तरीके से बंगाल में हिंदू और हिंदुत्व के बल पर चुनाव लड़ने के लिए कमर कस चुकी है, खुद को सेक्युलर कहने वाली ममता बनर्जी कहीं इस रेस में पीछे ना रह जाए ,हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़ने वाले पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी शनिवार को पार्टी के कुछ अन्य असंतुष्ट विधायकों और नेताओं के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं, जहां वे बीजेपी  में शामिल हो सकते हैं. ANI ने इस बारे में जानकारी दी हैममता बनर्जी को लगा एक और बड़ा झटका, अब वन मंत्री राजीव बनर्जी ने दिया  इस्तीफा, भाजपा में शामिल होने की अटकलें. ये नेता बीजेपी के मुकुल रॉय और कैलाश विजयवर्गीय के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए. बनर्जी के साथ विधायक प्रबीर घोषाल और बैशाली डालमिया और हावड़ा के पूर्व मेयर रतिन चक्रवर्ती एक विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए और बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे. घोषाल और डालमिया को हाल ही में तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित किया गया है. बनर्जी ने कहा कि उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत हुई है, जिन्होंने उन्हें राष्ट्रीय राजधानी बुलाया है.ममता को बड़ा झटका, 4 दिग्गज नेताओं के इस्तीफे, सुप्रीम कोर्ट ने भी भेजा  नोटिस

उन्होंने एक बांग्ला समाचार चैनल से कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस से मेरे इस्तीफे के बाद मुझे बीजेपी नेतृत्व से फोन आया. अमित शाह ने मुझे दिल्ली आने को कहा. अगर मुझे राज्य के विकास के संबंध में आश्वासन मिलता है तो मैं पार्टी में शामिल हो जाऊंगा.’’ बीजेपी में उनकी संभावित भूमिका के संबंध में पूछे जाने पर बनर्जी ने कहा कि यह पार्टी को तय करना है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं जनता के लिए काम करना चाहता हूं. इसलिए मुझे जो जिम्मेदारी दी जाती है, मैं उसे स्वीकार करूंगा.’’ बीजेपी सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.बीजेपी में शामिल होने से पहले पश्चिम बंगाल के इस बड़े नेता को दी गयी Z  श्रेणी की सुरक्षा,tmcs rebel shubhendu adhikarys security tightened

बीजेपी के एक शीर्ष नेता ने कहा कि वे आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं या फिर आज लौट सकते हैं और रविवार को उन्हें डुमुरजुला स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पार्टी में शामिल किया जा सकता है. बीजेपी सूत्रों के अनुसार, इन नेताओं को पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार को हावड़ा के डुमुरजुला में प्रस्तावित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में बीजेपी में शामिल कराया जाना था. हालांकि दिल्ली में इजराइल के दूतावास के बाहर विस्फोट की घटना के बाद शाह का पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा अंतिम समय में रद्द कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement

Related posts

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने ईडी, सीबीआई के सामने खडी़ की मुस्किल, राज्य में सरकारी पदाधिकारी को नोटिस या समन कर आसानी से नहीं कर सकेगी पूछताछ

News Times 7

दो राज्यों मे 90 हजार से ज्यादा बच्चे कोरोना की चपेट मे क्या शुरू हो चुकी है तीसरी लहर?

News Times 7

फ्यूचर गेमिंग कंपनी 1,368 करोड़ रुपयों के साथ चुनावी बॉण्ड की सबसे बड़ी खरीदार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़