News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़शिक्षा

1 फरवरी से होगी बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा नकल रोकने के लिए प्रशासन की तैयारी पूरी

कदाचार मुक्त परीक्षा दिलाने को संकल्पित बिहार प्रशासन कित की तैयारियां 1 फरवरी से होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर पूरी हो गई है राज्य सरकार के द्वारा द्वारा दिशा निर्देश एसपी और डीएसपी रेंज के बड़े अधिकारी की परीक्षा केंद्रों के आसपास जमे रहेंगे. राज्य सरकार की गृह विभाग ने सभी जिला अधिकारी, एसएसपी, और एसपी को निर्देश जारी किया है.Bihar Board 12th Admit Card 2021 to be Released Soon, Download BSEB Inter  Hall Ticket @ biharboardonline.com for Intermediate Exam Commencing on 2nd  February निर्देश में कहा गया है कि 1 फरवरी से इंटर एग्जाम को देखते हुए सभी एसपी डीएसपी केंद्र के आसपास भ्रमण सील रहेंगे. सभी फोटो स्टेट की दुकानों पर विशेष नजर रखी जाए. सभी परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया जाए. परीक्षा covid प्रोटोकॉल के तहत ही कराई जाए. परीक्षा केंद्रों के आसपास सीसीटीवी लगाया जाए. परीक्षा केंद्र के आसपास 144 लगाया जाए. सभी परीक्षा केंद्रों पर सशस्त्र बल की नियुक्ति की जाए.Bihar Intermediate Exam 2021

बता दें कि बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा 9 जनवरी से शुरू होकर18 जनवरी तक चलीं. इसके लिए बकायदा गाइडलाइन बनाई गई और  दिशा निर्देश भी जारी किए गए थे.
इन परीक्षाओं के लिए भी गाइडलाइन्स जारी की गई थी. जो कि इस प्रकार थी- कोरोना के मद्देनजर परीक्षा होने के पहले सभी केंद्र को सेनेटाइज किया जायेगा. स्टूडेंटस को हैंड सेनेटाइज और मास्क लगा कर ही लैब में प्रवेश करना होगा.बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2021 की तारीखें बदली, ये है नया शेड्यूल - bseb  bihar board 12th inter exam 2021 rescheduled time table | Dailynews लैब के अंदर एक साथ दस से 15 छात्रों को ही प्रवेश मिलेगा. प्रयोगिक परीक्षा के समय स्टूडेंट्स के बीच पांच से छह फीट की दूरी रखनी है.बोर्ड की ओर से स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जारी कर दिए गए हैं.Bihar Board Class 12th Exam 2021 Date: बिहार बोर्ड ने बदल दी है इंटर परीक्षा  की तारीखें, जान लें नई Dates - Bihar board class th exam date changed know  about new

बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा एक से 13 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अब किसी स्कूल या कॉलेज के प्रधान या केंद्राधीक्षक इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं कर सकेंगे. अगर ऐसा किया जाता है तो संबंधित प्रधान या केंद्राधीक्षक पर कार्रवाई की बात कही गई है.

 

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

इंडिया’ गठबंधन दलों की बैठक में लालू यादव ने सरकार से पूछे कई सवाल

News Times 7

आंध्र प्रदेश में आये 30 विदेशी यात्री ‘लापता ,ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए विदेशीयों को खोज रही है सरकार

News Times 7

CM नीतीश का बड़ा निर्देश, बोले- बिहार में शराबबंदी का भी कराइए सर्वेक्षण, घर-घर जाकर कीजिए सर्वे

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़