News Times 7
आंदोलनटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

किसान आदोंलन -तारिख पे तारिख पर नही बन रही बात, फिर अगले तारिख का इंतजार

किसान और सरकार के बीच आज 9वें दौर की बातचीत के बाद भी नतीजा नहीं निकल पाया ,या यूं कहें की तारीख पर तारीख तारीख पर तारीख और नतीजा कुछ भी नहीं,Kisan Andolan Live and Latest Updates delhi noida haryana uttar pradesh  border

अब अगली वार्ता 19 जनवरी को होगी। बैठक के बाद किसान नेताओं ने कहा कि न कृषि कानूनों पर कोई समाधान निकला और न एमएसपी पर। 19 जनवरी को फिर मुलाकात होगी। उधर, कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि हम वार्ता के जरिए हल ढूंढने के प्रति सकारात्मक हैं और सुप्रीम कोर्ट की समिति के आगे अपने विचार रखेंगे।

नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि कानूनों पर कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार की आलोचना किए जाने पर राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राहुल के बयान पर उनकी ही पार्टी ही उनका मजाक उड़ाती है। तोमर ने कहा कि 2019 में कांग्रेस के मैनिफेस्टो में ये वायदा उन्होंने किया था। अगर उन्हें याद न हो तो अपना मैनिफेस्टो उठाकर पढ़ लें। अगर ऐसा है तो वह प्रेस के सामने आएं और बताएं कि वो तब झूठ बोल रहे थे या आज झूठ बोल रहे हैं। कांग्रेस ने खुद कृषि सुधारों का वायदा किया था और आज हमारा विरोध कर रही है।

Advertisement

17 December Morning News Brief: किसान आंदोलन से गहलोत सरकार तक, आज इन खबरों  पर रहेगी नजर
इससे पहले बैठक के लंच ब्रेक के दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करती है। सरकार सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित समिति के सामने अपने विचार रखेगी। उन्होंने कहा था कि हम इस मुद्दे का समाधान वार्ता के जरिए करने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि सरकार और किसानों के बीच अब तक नौ दौर की वार्ताएं हो चुकी है। सरकार कानूनों में संशोधनों का प्रस्ताव दे रही है और किसान कानूनों को रद्द किए जाने के अपने रुख पर अड़े हैं।

Advertisement

Related posts

नहीं बढ़ेंगे प्‍याज के दाम, 2 लाख टन की खरीद होगी शुरू

News Times 7

लखीमपुर खीरी हिंसा पर पीड़ितों के न्याय के लिए प्रियंका का सत्याग्रह ,रखा मौन व्रत

News Times 7

रुक जाएगा पेंशनर्स का पेंशन अगर आपने अभी तक नहीं किया ये काम तो

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़