News Times 7
कोरोनाबड़ी-खबरमनोरंजन

फिल्म: जुग-जुग फिल्म की शूटिंग में रूकावट, कोरोना पोजिटिव हुए वरूण धवन नीतू कपूर

कोरोना  वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बॉलीवुड स्टार्स के कोरोना पॉजिटिव होने का सिलसिला जारी है. इस बार चपेटे में इंडस्ट्री के दो बड़े दिग्गज स्टार्स आ गए हैं. एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस नीतू कपूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग कर रहे थे. कुछ समय पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू की गई थी और अब कोरोना वायरस की वजह से इसे फिर से रोक दिया गया है.वरुण धवन-नीतू कपूर को हुआ कोरोना, रुकी जुग जुग जियो फिल्म की शूटिंग - varun  dhawan neetu kapoor jug jug jio starcast corona positive anil kapoor report  negative tmov - AajTak

सूत्रों की मानें तो राज मेहता की फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग चल रही थी. इस दौरान वरुण और नीतू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिल्म की बाकी कास्ट की बात करें तो इसमें शामिल एक्टर्स अनिल कपूर और कियारा आडवाणी का भी कोरोना टेस्ट किया गया था. इन दोनों कलाकारों की रिपोर्ट्स निगेटिव आई है. मगर इसके बावजूद फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है

नीतू ने खुद एक पोस्ट के जरिए अपने कमबैक के बारे में बात की थी और बताया था कि दोनों बच्चों रणबीर और रिद्धिमा द्वारा इनकरेज करने के बाद ही वे फिल्मों में वापसी कर रही हैं. अब ये देखने वाली बात होगी कि नीतू कबतक स्वस्थ होकर वापस शूटिंग के लिए लौटती हैं. बता दें कि साल 2020 कपूर परिवार के लिए काफी भारी रहा है. कुछ समय पहले ही परिवार के बड़े सदस्य ऋषि कपूर का निधन हो गया. उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री समेत देशवासियों को भी गहरा दुख पहुंचा था.दिल्ली में फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग के दौरान वरुण धवन, नीतू सिंह  कोरोना पॉजिटिव! - YouTube

Advertisement

वहीं वरुण धवन की बात करें तो उनकी फिल्म कुली नंबर 1 भी इसी महीने रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में वे सारा अली खान के अपोजिट रोमांस करते नजर आएंगे. अब ये देखने वाली बात होगी कि उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से फिल्म कुली नंबर 1 के प्रमोशन पर कितना असर पड़ेगा. बता दें कि लगातार बॉलीवुड के सितारे कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisement

Related posts

बिहार मे भूमिहार और यादव सबसे दबंग, पर सरकारी नौकरी मे सबसे पिछे, जानिए बाकी जातियों का हाल

News Times 7

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया देश मे 834 लोगों पर केवल 1 डॉक्टर, 80 फीसदी एलोपैथिक

News Times 7

दिल्ली में गुजर गया तीसरी लहर का पीक! स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- खतरा अभी भी टला नहीं

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़