News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

सरकार करे हस्तक्षेप ताकी किसानों के अनाज का उचित मूल्य मिले -हिमांशु

  • उचित मूल्य पर हो धान की खरीदारी

  • सरकार करें हस्तक्षेप ताकि बंद हो किसानों का शोषण

  • सरकार के सकारात्मक पहल पर ही किसानों को एमएसपी रेट मिल सकता है

 

 

सरकार के द्वारा एमएसपी रेट 1868 प्रति क्विंटल किए जाने के बाद भी किसानों की दुर्दशा हर रोज बढ़ती जा रही है कम मूल्य पर किसानों से उनके अनाजों को खरीद कर उनका शोषण करने का सिलसिला जारी है!

Advertisement

केंद्र सरकार के उन तमाम बड़े दावों की पोल खुल जाती है जब किसानों का मेहनताना भी सही से नहीं मिल पाता है! कृषि प्रधान कहे जाने वाले इस देश में किसानों की यह दुर्गति हर जगह देखी जा रही है किसानों के साथ हो रहे अन्याय पर बिहार सीवाईएसएस के छात्र संघ के अध्यक्ष हिमांशु सिंह सरकार को एक सकारात्मक सुझाव और पहल कर सरकार से आग्रह किया कि जो एमएसपी रेट किसानों के लिए तय किए गए हैं उस रेट के हिसाब से किसानों को उनका मेहनताना और उनके अनाज का सही मूल्य मिल पाए मीडिया से मुखातिब होते हुए पैक्स अध्यक्ष डेहरी व आम आदमी पार्टी के छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अन्याय नहीं किया जाना चाहिए सरकार जल्द से जल्द इसे मामले पर पहल करें ताकि राहत मिल सके वही अपनी बातों में  पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि धान की खरीद बिक्री बाजार में जोर शोर से चल रही है यह समय किसानों द्वारा किए गए परिश्रम का पारिश्रमिक मिलने का है परंतु आज अन्नदाता ओं की स्थिति को अगर देखें तो अत्यंत दयनीय है सरकार ने धान के लिए एमएसपी रेट ₹1868 प्रति क्विंटल तय किया है परंतु किसान 1400 प्रति क्विंटल पर ही हैं अपने धान बेचने को विवश हैं सरकार भी अब तक इस मामले में कोई तत्परता नहीं दिखा रही किसान हमारे अर्थव्यवस्था की नींव है अगर यही नहीं बचेंगे तो किसी भी अर्थव्यवस्था के बचने की कल्पना व्यर्थ है इसलिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से निवेदन है कि इस मामले में हस्तक्षेप कर किसानों को धान का उचित मूल्य तय किए गए हैं  उस मूल्य पर उनके फसल खरीदे जाएं!

Advertisement

Related posts

सरकार ने महिलाओं और बेटियों को दिया बडा तोहफा, हर महीने 1 हजार रुपए, छात्राओं को मिलेगी स्कूटी

News Times 7

ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 दिसंबर को जारी किया नया समन

News Times 7

वायरल हुई बलिया की लेडी कांस्‍टेबल, भूल गईं खाकी के कायदे

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़