News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

नगरोटा एनकाउंटर पर प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षाबलों की अदम्य साहस और बहादुरी की तारीफ की

जम्मू कश्मीर के नगरोटा एनकाउंटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जवानों के अदम्य साहस और बहादुरी का बखान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार सुरक्षाबलों ने बहादुरी के साथ नगरोटा में आतंकवादियों का सामना किया और हमले की नापाक साजिश को बेनकाब किया वह काबिले तारीफ है अत्यंत बहादुरी और पेशेवर दक्षता का प्रदर्शन जिस प्रकार जवानों के द्वारा किया गया वह यह बताता है कि लोकतांत्रिक प्रयासों को खत्म करने की एक नापाक साजिश जवानों द्वारा कराया गया है गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर लोकतांत्रिक अभ्यासओं को बदलने और खत्म करने की साजिश पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के द्वारा की जा रही है!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नगरोटा एनकाउंटर और सुरक्षा बलों की बहादुरी को लेकर आज शुक्रवार को 2 ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 4 आतंकवादियों का सफाया और उनके साथ बड़ी मात्रा में हथियारों तथा विस्फोटकों की बरामदगी यह संकेत देती है कि तबाही और विनाश के उनके प्रयासों को एक बार फिर से विफल कर दिया गया है.’

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आतंकियों के साथ एनकाउंटर के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज शुक्रवार हो हाईलेवल मीटिंग हुई. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, एनएसए अजित दोभाल, विदेश सचिव के साथ सभी खुफिया एजेंसियों के अफसर मौजूद रहे. बताया जाता है कि आतंकी 26/11 की बरसी पर किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे

Advertisement

खुफिया सूचना मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कल नगरोटा इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी थी और हर नाके पर गाड़ियों की जबरदस्त चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर गुरुवार सुबह 4.20 बजे के आसपास कश्मीर की तरफ बढ़ रहे एक ट्रक को जवानों ने चेकिंग के लिए रोका. लेकिन चेकिंग के दौरान रोकते ही ट्रक का ड्राइवर उतर कर भाग गया. सुरक्षा बलों ने जब इस ट्रक की चेकिंग की तो उसमें छिपे आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के बाद आतंकी जंगल की तरफ भागे. सुरक्षा बल के जवानों ने आतंकियों का पीछा किया. सुरक्षा बलों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई. तीन घंटे की कार्रवाई में चारों आतंकी मार गिराए गए. गोलीबारी से ट्रक में आग लग गई. उसमें भारी मात्रा में गोला-बारूद भरा हुआ था.

.

Advertisement
Advertisement

Related posts

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की निगरानी में NCB ने जलाया 30 हजार किलो ड्रग्स, अमित शाह बोले….

News Times 7

श्रीलंका ने हाथ आया मौका गंवाया ,World Cup में खुला ऑस्ट्रेलिया का खाता, 3 मैच तक करना पड़ा इंंतजार

News Times 7

अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाना रॉकेट जवानी’ ने चढ़ाया इंटरनेट का पारा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़