News Times 7
बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने दिया इस्तीफा

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने दिया इस्तीफा

शिंजो आबेजापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने पद से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा कि खराब स्वास्थ्य और बीमारियों की वजह से शिंजो आबे ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. इससे पहले जापान के राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके चैनल ने शुक्रवार को कहा कि आबे इस्तीफा देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि शिंजो आबे अपनी बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति के कारण सरकार को समस्या से बचाना चाहते थे.

हाल ही में एक अस्पताल में दो दौरे करने के बाद शिंजो आबे के स्वास्थ्य और कार्यकाल के बारे में अटकलें तेज हो गई थीं. वो अपनी वर्षों पुरानी बीमारी अल्सरेटिव कोलाइटिस से जूझ रहे हैं. शिंजो आबे इस्तीफा देने और अपनी बीमारी के बारे में बताने के लिए शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं.

जापान के सत्तारूढ़ पार्टी के अधिकारियों ने कहा है कि शिंजो आबे का स्वास्थ्य ठीक है, लेकिन अस्पताल के लंबे दौरे को लेकर अटकलें लगाईं कि क्या वह सितंबर 2021 में अपने कार्यकाल के अंत तक पद पर बने रह पाएंगे. उन्होंने अपने महान-चाचा आइसाकु सातो द्वारा आधी सदी पहले तय किए गए सबसे लंबे कार्यकाल के एक रिकॉर्ड को पार कर लिया है.

Advertisement

इससे पहले साल 2007 में, शिंजो आबे ने प्रधानमंत्री के रूप में अचानक इस्तीफा दे दिया था, मंत्रिमंडल में घोटाले से त्रस्त एक साल के बाद उनकी सत्तारूढ़ पार्टी को बड़ा चुनावी नुकसान हुआ था जिसके बाद उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था. आबे तब से अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में जारी है हिंसक विरोध-प्रदर्शन 55 पैसेंजर ट्रेनें रद्द, 100 से ज्‍यादा का बदला गया रूट

News Times 7

यूपी की सियासी उलटफेर पर लगा विराम ,योगी के नेतृत्व मे भाजपा लडेगी 2022 का चुनाव

News Times 7

बढ़ती जनसंख्या और देश के विकाश पर अठावले की सलाह कहां- वन चाइल्ड पॉलिसी लागू होनी चाहिए

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़