News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

सास और दामाद नेपाल बॉर्डर के पास से बरामद, महिला ने बेटी की शादी के गहने और पैसे भी साथ ले लिए थे

अलीगढ़: इस समय उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दामाद संग सास के भागने की खबर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में कलियुगी मां ने अपनी बेटी का होने वाला दूल्हा ही छीन लिया था और दामाद संग घर से रफूचक्कर हो गई थी. अब इस लव स्टोरी का दी एंड होते नजर आ रहा है. पुलिस ने नेपाल बॉर्डर के पास से सास दामाद को बरामद कर लिया है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सास ने रोते-रोते कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आइए जानते हैं सबकुछ बता दें, मामला अलीगढ़ के मडराक थाने का है. यहां के एक गांव में रहने वाले जितेंद्र कुमार बेंगलुरु में काम करते हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता राहुल के साथ तय किया था. बेटी की शादी के लिए पिता ने 5 लाख का जेवर तैयार करवाया था और 3 लाख 50 हजार रुपये का भी इंतजाम किया था. मगर होने वाले दूल्हे का दिल तो अपनी सासू मां पर आ गया था. ऐसे में दोनों ने प्लान बनाया और फरार हो गए. भागने से पहले महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाए गहने और जमा किए पैसे भी साफ कर दिए थे. परिजनों ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. आज ही के दिन यानी 16 अप्रैल को राहुल की शादी होनी थी.

सास और दामाद की जोड़ी को ढूंढने के लिए 3 टीमें लगी हुई थी. मगर, पुलिस के हाथ नाकामयाबी के सिवा कुछ नहीं लग रहा था. आखिरकार आज पुलिस ने राहुल और सपना देवी को नेपाल बॉर्डर के पास से बरामद कर लिया. अब उन्हें अलीगढ़ लाया जा रहा है.

 

Advertisement

महिला ने बताई ये बात

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूछताछ में महिला अनीता उर्फ सपना उर्फ अपना देवी ने बताया कि आए दिन पति शराब पीकर मारपीट करता था. बेटी की शादी राहुल के साथ तय होने के बाद जब कभी-कभी राहुल का फोन आता था तो वह राहुल से बात करती थी, इसी बात पर बेटी भी तरह-तरह के आरोप लगाती थी. इसके बाद पति भी गाली गलौज करते हुए राहुल के साथ भाग जाने की धमकी देता था. इसी वजह से उनसे राहुल के साथ जाने का फैसला किया. वहीं सपना ने पुलिस अधिकारियों से एक गुजारिश भी की. उसका कहना था कि वह मडराक थाने पर नहीं जाएगी. दादों थाने की पुलिस से उसे मदद चाहिए. एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने इसकी जानकारी दी.

प्रेमी ने बताया कहां-कहां छिपे

Advertisement

वहीं, प्रेमी राहुल ने बताया अप्रैल में सपना अलीगढ़ से चलकर कासगंज पहुंची थी, जिसके बाद हम लोग बस में सवार होकर बरेली गए. इसके बाद बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर पहुंचे. दो दिन पहले वहां मोबाइल खोल कर देखा तो सोशल मीडिया पर हम लोगों की चर्चा हो रही थी. इसी को देखते हुए हम लोग बस में सवार होकर मुजफ्फरपुर से दिल्ली पहुंच गए. यहां से बस में बैठकर आए और राया कट पर उतरकर वहां से एक किराए पर गाड़ी करके थाने पहुंच गए

Advertisement

Related posts

भारतीय वायु सेना का किरन प्रशिक्षण विमान बृहस्पतिवार को हुआ दुर्घटनाग्रस्त

News Times 7

बिहार विधानसभा चुनाव नॉमिनेशन, प्रचार, रैली पर आयोग की गाइडलाइंस

News Times 7

बिटकॉइन की कीमत 15 लाख रुपए तक पहुंची,इस साल 170% ग्रोथ हुई

Admin

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़