पटना. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने BJP को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल पटना में जब पत्रकारों ने लालू प्रसाद यादव से बीजेपी के सरकार बनाने के दावे को लेकर सवाल किया तो लालू यादव ने बड़ा हमला किया. लालू यादव ने बीजेपी को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि हमारे रहते बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं बन सकती है. इस दौरान लालू यादव ने बिहार में तेजस्वी सरकार बनाने की बात कही दरअसल आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोई कितना भी दावा कर ले, हमारे रहते बिहार में BJP की सरकार नहीं बनेगी. BJP को जनता जान-समझ गई है. बिहार में सिर्फ तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी. लालू यादव ने साफ-साफ कहा कि वह बिहार में किसी भी हालत में बीजेपी की सरकार नहीं बनने देंगे
Advertisement