अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में बालक राम का दर्शन करने प्रतिदिन लाखों राम भक्त पहुंचते हैं. यहां प्रभु राम की आरती में हर राम भक्त शामिल होना चाहते हैं. जहां राम भक्तों के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने कई सारी सुविधाएं दी हैं, जिसमें आरती की भी सुविधा राम भक्तों को राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से दिया जा रहा है. अब राम मंदिर ट्रस्ट ने विशिष्ट दर्शन पास में आरती की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है. विशिष्ट दर्शन पास में अब दर्शनार्थियों की संख्या को भी ट्रस्ट ने 100 से बढ़कर अब 200 कर दिया. इस विशिष्ट दर्शन पास को ऑनलाइन किया के साथ ही रेफलर रखा गया है, जिसमे 150 विशिष्ट पास तीर्थ क्षेत्र के माध्यम से 50 जिले के अधिकारियों के माध्यम से निर्गत करने की व्यवस्था बनाई गई है.
राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक प्रभु राम की आरती में 4 आरतियों के लिए पास निर्गत किया जा रहा है, जिसमें 20 पास ऑनलाइन थे. जिन्हें कोई भी दर्शनार्थी अपनी आईडी से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर बना सकता है. इस आरती पास की वेबसाइट को 15 दिनों के लिए ओपन किया जाता है, जिसके कारण ऑनलाइन अग्रिम पास का कोटा लगभग फुल ही रहता है. इसके अलावा 80 पास तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकरी की संस्कृति पर बनाया जाता है, जो यात्री सेवा केंद्र पर बनता है, लेकिन इसी बीच तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने क्रॉसिंग 2 से विशिष्ट दर्शनार्थियों के प्रवेश की व्यवस्था बनाई है.
जहां विशिष्ट दर्शन के लिए 400 पास की व्यवस्था की गई है, जो पूर्णता चल रहा है, जिसमें 200 तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी तथा 200 विशिष्ट दर्शन पास जिले के अधिकारी हैं, जिसमें कमिश्नर, आईजी, जिलाधिकारी अथवा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से निर्गत होता है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि सुगम दर्शन के लिए अलग-अलग दो घंटे के स्लेट बनाया गया है, जिसमें 6 स्लेट की व्यवस्था की गई है. जिसमें 300 पास बनाए जाते हैं. जहां 150 पास ऑनलाइन अथवा 150 पास रेफरल निश्चित हैं.