नई दिल्ली. आईपीएल के 17वें सीजन से पहले हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या का डिमोशन हो गया है. लखनऊ सुपरजॉयंट्स फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2024 के आगामी सीजन के लिए अपने कप्तान और उप कप्तान के नाम की घोषणा कर दी है. कप्तानी में तो कोई बदलाव नहीं किया गया है. केएल राहुल टीम के कप्तान बने रहेंगे जबकि उप कप्तानी की जिम्मेदारी ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या से छीनकर वेस्टइंडीज के अनुभवी विकेटकीपर निकोलस पूरन को दे दी गई है. केएल राहुल ने अपने नए उप कप्तान निकोलस पूरन को 29 नंबर की जर्सी थमाई जिसके पीछे पूरन के नाम के साथ उप कप्तान लिखा हुआ था
अनुभवी विकेटकीपर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) विस्फोटक विकेटकीपर हैं. वह टी20 फॉर्मेट के बेहद खतरनाक खिलाड़ी माने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल में कई टीमों की ओर से खेला है. पूरन पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम की ओर से खेल चुके हैं. लखनऊ सुपरजॉयंट्स (Lucknow Super Giants) ने निकोलस पूरन को 2023 ऑक्शन में 16 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. आईपीएल के इतिहास में पूरन सबसे महंगे विकेटकीपर हैं. पिछले सीजन पूरन साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक के साथ खेल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में पिछले सीजन 2 हाफ सेंचुरी के दम पर 358 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 172.94 रहा था.
निकोलस पूरन टी20 में विंडीज टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. हालांकि वह आईपीएल में पहली बार उप कप्तान की भूमिका में दिखाई देंगे. केएल राहुल की गैर मौजूदगी में क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने पहले और दूसरे सीजन में टीम में कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई थी. पंड्या ने आईपीएल में एलएसजी की 6 मैचों में कप्तानी की है जहां उन्हें 3 में जीत मिली है जबकि दो मैचों में हार मिली थी. एक मैच टाई रहा था.
लखनऊ सुपरजॉयंट्स का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स से 24 मार्च को
- लखनऊ सुपरजॉयंट्स को उम्मीद है कि उसके कप्तान केएल राहुल आईपीएल तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे. राहुल इस समय इंजर्ड हैं. आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है. केएल राहुल इस समय लंदन में विशेषज्ञों से राय मशविरा लेने गए हैं. उनके दायीं जांघ की मांसपेशियों में सूजन है. एलएसजी आईपीएल के 17वें सीजन में अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को जयपुर में राजस्थान रॉयल्सके खिलाफ करेगी