News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

देश के पांच टॉप रेलवे स्‍टेशन, जहां आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि यह एयरपोर्ट तो नहीं!

नई दिल्‍ली. अयोध्‍या समेत देश के पांच टॉप रेलवे स्‍टेशन, जहां पर आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि रेलवे है या एयरपोर्ट. इनमें डेवलप हो चुके और डेवलप हो रहे दोनों तरह के स्‍टेशन शामिल हैं. रेल मंत्रालय देश के 500 से अधिक रेलवे स्‍टेशनों के पुनर्विकास की घोषणा कर चुका है. इनमें पांचों स्‍टेशन शामिल हैं.

यात्रियों की सुविधाओं का ध्‍यान रखते हुए सभी स्‍टेशनों को विकसित किया जा रहा है. काफी स्‍टेशनों पर काम शुरू भी हो चुका है. इनमें अयोध्‍या धाम स्‍टेशन बनकर तैयार भी हो चुका है

डेवलप हो चुके स्‍टेशनों में अयोध्‍या धाम रेलवे स्‍टेशन प्रमुख है. रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट लुक दिया गया है. पैसेंजर फैसिलिटीज डेस्क और टूरिस्ट इनफॉर्मेशन सेंटर बनाए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को पर्यटन की जानकारी दी जाएगी. जिससे स्‍टेशन पहुंचने वाले स्‍टेशन को यहां पर भटकना न पड़े. स्‍टेशन को पूरा जी प्लस टू मॉडल (ग्राउंड प्लस मिडिल व फर्स्ट फ्लोर) पर बनाया गया है. क्लाक रूम, फूड प्लाजा, वेटिंग हॉल्स, एस्केलेटर, लिफ्ट और टॉयलेट के साथ कई सुविधाएं उपलब्‍ध हैं

Advertisement

दूसरा रेलवे स्‍टेशन पुरी है, जो विकसित किया जा रहा है. पुरी रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से हाईटेक बनाया जाएगा. इसमें 161.50 करोड़ रुपये अनुमानित रूप से खर्च होंगे. यहां यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. एयरपोर्ट की तरह यात्री यहां भी शॉपिंग कर सकेंगे. बड़े ब्रांड्स के शॉपिंग आउटलेट्स होंगे. केन्‍द्र सरकार पुरी को एक लोकप्रिय धार्मिक ओर पर्यटल स्थल बनाने जा रही है

देश के सबसे बड़े स्‍टेशन के रूप में तीसरा नई दिल्‍ली होगा, जो विकसित किया जाएगा. यहां पर करीब 4700 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इस स्‍टेशन रोजाना करीब पांच लाख यात्रियों की आवाजाही होती है. कुल 2.2 लाख वर्ग मीटर का क्षेत्रफल होगा. स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए आगमन और बाहर निकलने के लिए प्रस्थान अलग अलग होगा. स्टेशन काम्पलेक्स में छह मंजिला दो सिग्नेचर गुंबद यानी सिग्नेचर डोम बनाई जाएगी. गुंबद की ऊंचाई जमीन से क्रमश: 80 मीटर और 60 मीटर होगी

चौथा सूरत रेलवे स्‍टेशन होगा, जिसे मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो रेलवे, सिटी बस टर्मिनल स्टेशन, मेट्रो को एकीकृत करके निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. पूरा स्टेशन परिसर अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्यापार केंद्र जैसा दिखेगा. यहां पर करीब 2700 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

Advertisement

सीएसएमटी रेलवे स्‍टेशन मुंबई

मुंबई का सीएसएमटी रेलवे स्‍टेशन पांचवा रेलवे स्‍टेशन होगा, जो हाईटेक स्‍टेशन होगा. अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ यहां यात्रियों के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, ट्रेवलेटर, रिफ्रेशमेंट, टॉयलेट व अन्य सुविधाएं होंगी। सबवे के इंजीनियरिंग और टेक्निकल फीजिबिलिटी पर काम किया जा रहा है

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

26 दिसंबर से शुरू होने वाले भारत -दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले ही तूफानी गेंदबाज एनरिक नॉर्किया सीरीज से बाहर

News Times 7

कर्नाटक में एक नई राजनीतिक पारी खेलने को तैयार भाजपा नेता जनार्दन रेड्डी ने बनाई अपनी पार्टी, अकेले लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

News Times 7

जेल से पटना लौटते ही एक्शन में दिखे लालू प्रसाद यादव , RJD विधायक दल की बुलाई बैठक

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़