भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही 3 टेस्ट की सीरीज (In भारत के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज से 5 दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. हालांकि, उनकी चोट के बारे में साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने कोई जानकारी नहीं दी है. बस, इतना ही कहा है कि उनकी चोट लगातार बनी हुई है
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्वीट किया, एनरिक नॉर्किया से बाहर हो गए हैं. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है.
बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा, “दुर्भाग्य से, वह (नॉर्किया) टेस्ट मैच में गेंदबाजी के वर्कलोड के लिए पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं और वर्तमान में विशेषज्ञों की देखरेख में हैं. ताकि उनकी रिकवरी बेहतर हो सके.” फिलहाल, उनके रिप्लेसमेंट के रूप में किसी खिलाड़ी को टीम से नहीं जोड़ा गया है
एनरिक नॉर्किया की गैरमौजूदगी की वजह से दक्षिण अफ्रीका का पेस बॉलिंग अटैक कमजोर होगा. हालांकि, टीम के पास कगिसो रबाडा और लुंगी एनडिगी हैं, लेकिन नॉर्किया की रफ्तार भारतीय बल्लेबाजों को जरूर परेशान करती. नॉर्किया ने हाल ही में आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले थे और अपनी रफ्तार से सबको प्रभावित किया था. इसी वजह से वो दिल्ली कैपिटल्स द्वारा आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले रीटेन किए गए 4 खिलाड़ियों में शामिल हैं