News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करना अब और होगा महंगा, जल्द ही टोल दरें बढ़ाने वाले प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

नई दिल्ली: अगर आप यमुना एक्सप्रेसवे पर रेगुलर सफर करते हैं तो अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार हो जाएं, क्योंकि यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करना बहुत जल्द ही और महंगा होने वाला है. यमुना एक्सप्रेसवे की टोल टैक्स की दरें बढ़ाने की तैयारी की जा रही हैं और माना जा रहा है कि इसी महीने इस पर फैसला हो सकता है. बताया जा रहा है कि यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स की दरों में 2 से 5 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है और आगामी 18 दिसंबर की बोर्ड की बैठक में इस पर फैसला हो सकता है

हिंदी दैनिक अखबार ‘हिंदुस्तान’ की खबर में दावा किया गया है कि 18 दिसंबर को होने वाली यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलते ही यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करना और भी महंगा हो जाएगा. यहां बताना जरूरी है कि यमुना एक्सप्रेसवे की शुरुआत ग्रेटर नोएडा से होती है और आगरा तक जाती है, जिसकी दूरी करीब 165.5 किलोमीटर है.

18 दिसंबर को है प्राधिकरण की बोर्ड बैठक
खबर के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेसवे का संचालन करने वाली कंपनी ने सड़क के मेंटनेंस और अन्य खर्चों में बढ़ोतरी की वजह से टोल टैक्स की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है. 2 सेक 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी वाले प्रस्ताव पर 18 दिसंबर को अगर प्राधिकरण की मुहर लगती है तो आम नागरिकों के लिए सफर करना और भी महंगा हो जाएगा. हालांकि, अभी केवल प्रस्ताव है, अभी इसे बोर्ड के सामने रखा जाना है और फिर उसके बाद चर्चा होगी और तब जाकर मुहल लगेगी

Advertisement

यमुना एक्सप्रेसवे पर मौजूदा वक्त में लगने वाले टोल टैक्स की बात करें तो कार-जीप समेत हल्के वाहनों को करीब 2.65 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से टोल टैक्स देना पड़ता है. वहीं, मिनी बसों और अन्य हल्के वाहनों को 4. 15 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से टोल देना पड़ता है. इसके अलावा, ट्रक और बसों को करीब 8 रुपए प्रति किलोमीटर और अन्य भारी वाहनों को 12.90 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से टोल चुकाना पड़ता है

Advertisement

Related posts

भारत में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना वायरस का नया वेरिएंट जो बहुत घातक है जानिऐ विशेष

News Times 7

भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के ऊपर बनेगा हेलिपैड, मॉल और फाइव स्टार होटल

News Times 7

बढ़ने लगी कोरोना की रफ़्तार 24 घंटे में ही नए मामले में भारी इजाफा, बीते 24 घंटे में 607 लोगों की हुई मौत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़