News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

पंजाब के लुधियाना में बुधवार को पुलिस एनकाउंटर में 2 गैंगस्‍टर्स ढेर

लुधियाना. पंजाब के लुधियाना में पुलिस और गैंगस्‍टर्स के बीच एनकाउंटर की खबर है जिसमें दो बदमाशों की मौत हो गई है जबकि पंजाब पुलिस का एक अफसर घायल हुआ है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गैंगस्‍टर्स ने पुलिस पर फायरिंग की थी. इधर, लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने बताया कि ये दोनों गैंगस्‍टर्स लोगों से फिरौती और जबरन वसूली करते थे. इनका नाम शुभम और संजय बताया गया है. इनके पीछे हमारी टीमें लगी हुईं थीं. बुधवार को दोराहा के नजदीक पुलिस के साथ इनकी मुठभेड़ हुई है. इसमें एक एएसआई रैंक का अफसर घायल हुआ है

पुलिस अफसर ने बताया कि गैंगस्‍टर ने संभव जैन नाम के एक होजरी कारोबारी को धमकी देकर जबरन वसूली करनी चाही थी और इसके बाद 18 नवंंबर को उसे किडनैप कर लिया था. गैंगस्‍टर्स ने उसकी पत्‍नी को फोन पर धमकी देकर उससे नकद और जेवरात मांगे थे. इस दौरान करीब 2-3 घंटों तक कारोबारी को कार में ही किडनैप रखा और उसे शहर में ही घुमाते रहे. उसके बाद संभव जैन के पैर में गोली मार दी और उसे जगरांव पुल के पास फेंक दिया था.

लुधियाना से फरार हुए गैंगस्‍टर्स, कारोबारी की कार हरिद्वार से बरामद हुई
पुलिस ने बताया कि गैंगस्‍टर्स वहां से संभव जैन की कार में ही भाग निकले थे. जैन होजरी के मालिक संभव जैन की नूरवाला रोड पर होजरी फैक्टरी है. इसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. पुलिस की कई टीमों ने छापामार कार्रवाई करते हुए उस कार और गैंगस्‍टर्स की लोकेशन पता कर ली थी. यह कार एक समय लुधियाना में ही देखी गई थी. पुलिस को कार की पहले रोपड़ और बाद में अंबाला में लोकेशन मिली थी. इसके बाद कार के उत्तराखंड के हरिद्वार में होने की जानकारी मिली थी. पंजाब पुलिस ने आसपास के कई जिलों में इन गैंगस्‍टर्स की तलाश की थी और उसके बाद यह हरिद्वार से बरामद हुई थी

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

कोरोना संकट के बीच देश के लिए राहत खबर -स्पुतनिक-वी टीके की पहली खेप हैदराबाद में उतरा

News Times 7

शाहीन बाग के अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को शामिल करने पर BJP में अंदर से नाराजगी

News Times 7

कोवीड को देखते हुए सरकार को ऑक्सीजन की बढी चिंता, राज्यों को जारी की नई एडवायजरी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़