News Times 7
बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

दिल्‍ली से देहरादून की 6 घंटे की यात्रा वंदेभारत एक्सप्रेस से मात्र 1 घंटे में होगी पूरी जानिए शिड्यूल

नई दिल्‍ली. उत्‍तराखंड को पहली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन का तोहफा मिल गया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्स्प्रेस  को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दिल्ली और देहरादून के बीच चलने वाली यह ट्रेन, देश की राजधानी को देवभूमि से और तेज गति से जोड़ेगी. वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन दिल्‍ली से देहरादून के बीच का 314 किलोमीटर का सफर 4 घंटे 45 मिनट में तय करेगी. अभी दोनों शहर की दूरी तय करने में 6 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है. वंदे भारत एक्‍सप्रेस सप्‍ताह में छह दिन चलेगी. बुधवार को इस सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन का संचालन नहीं होगा.

आम यात्री 29 मई से दिल्‍ली-देहरादून वंदे भारत एक्‍सप्रेस में सफर कर सकेंगे. नई दिल्‍ली के आनंद विहार स्‍टेशन से यह ट्रेन देहरादून के लिए उपलब्‍ध होगी. दिल्‍ली-देहरादून वंदे भारत एक्‍सप्रेसके एसी चेयर कार का किराया 1,065 रुपये  और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1,890 रुपये होगा. इस किराए में कैटरिंग चार्ज भी शामिल है. मतलब की यात्री को खाना भी उपलबध कराया जाएगा.

दिल्‍ली-देहरादून वंदे भारत टाइमिंग
ट्रेन संख्‍या 22457 दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्‍सप्रेस आनंद विहार रेलवे स्टेशन से शाम 5:50 बजे () चलकर रात 10:35 बजे देहरादून पहुंचेगी. यह मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार में रुकेगी.

Advertisement

आनंद विहार से यह 17:50 बजे रवाना होगी तो मेरठ सिटी से यह 18:38 बजे मुजफ्फरनगर के लिए चलेगी. 19 :08 बजे यह मुजफ्फरनगर से सहारनपुर के लिए रवाना होगी. सहारनुपुर से 19:55 बजे रुड़की के लि चल पड़ेगी. रुड़की यह 20:28 बजे पहुंचेगी और यहां से हरिद्वार के लिए 20:31 बजे चल पड़ेगी. हरिद्वार से 21:15 बजे चलकर यह देहरादून 22:35 बजे पहुंचेगी

ट्रेन नंबर 22458 देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस सुबह 7 बजे देहरादून से चलकर 11:45 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. देहरादून से 07:00 बजे चलकर यह हरिद्वार जं पर 08:01 बजे पहुंचेगी और यहां से 8:04 बजे रुड़की के लिए रवाना होगी. रुड़की से यह 0:849 बजे चलकर सहारनपुर 09:24 बजे पहुंचेगी और 09:27 बजे मुजफ्फरनगर के लिए रवाना होगी. मुजफ्फरनगर से 10:07 बजे मेरठ के लिए चलेगी और मेरठ से 10:37 बजे आनंद विहार टर्मिनस के लिए चलेगी और आनंद विहार टर्मिनस 11:45 बजे पहुंच जाएगी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

नवंबर से बैंक मे जमा निकासी पर बैंक वसूलेगा चार्ज

News Times 7

केजरीवाल सरकार चांदनी चौक के मजनूं के टीला को बनाएगी फूड हब

News Times 7

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के नए ग्राहक जोड़ने पर लगायी रोक

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़