नई दिल्ली. देश का पहला हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट जिसकी सवारी ख़ुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करते हैं. साल 2022 में इसे पहली बार सबके सामने लाया गया गया था. नितिन गडकरी के पास जो हाइड्रोजन से चलने वाली कार है, उसका नाम टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) है. कंपनी ने साल 2022 में इस कार को पेश किया था. हालांकि, टोयोटा मिराई अभी लॉन्च नहीं हुई है. गडकरी के पास मौजूद यह कार टेस्टिंग मॉडल है, जिसकी वह सवारी करते हैं.
इलेक्ट्रिक, फ्लेक्स फ्यूल, हाइड्रोजन से चलने वाले वाहनों को प्रमोट किया जा रहा है. इन्हें भारत के भविष्य ईंधन के रूप में देखा जा रहा है. यही वजह है कि नितिन गडकरी ख़ुद हाइड्रोजन कार का इस्तेमाल करते हैं. हाइड्रोजन से चलने वाली कार की माइलेज कॉस्ट पेट्रोल-डीज़ल वाली कारों की तुलना में काफी कम होती है.
हाइड्रोजन ईंधन पेट्रोल और डीजल का पर्यावरण-अनुकूल विकल्प है, जो आने वाले समय में अधिक टिकाऊ ईंधन प्रदान करेगा. दिसंबर, 2019 में केंद्रीय मंत्री ने एक ट्वीट करते हुए कहा था, “टोयोटा की हाइब्रिड कारों की सवारी करने में खुशी हो रही है, यह ग्लोबल वॉर्मिंग के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक मील का पत्थर साबित होगी.”