महाराजगंज. यूपी के महाराजगंज से एक अनोखा मामला सामने आया है. जनपद के फरेंदा थाना क्षेत्र के गणेशपुर वार्ड में मजदूर के खाते से चार करोड़ तीस लाख रुपए लेनदेन करने के बाद इनकम टैक्स की नोटिस से हड़कंप मच गया. मजदूर के द्वारा शिकायत करने के बाद थाना फरेंदा में एक जालसाज के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. फरेंदा थाना छेत्र के गनेशपुर वार्ड के एक घर में मजदूर चंद्रभान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हुए उनके भरण पोषण के लिए मजदूरी करता है
चंद्रभान पीसीसी राजगीर मिस्त्री है और गांव के ही आदेश अग्रहरि के यहां कम पर गया हुआ था. इसी दौरान आदेश अग्रहरि ने उसे झांसा देकर कहा कि तुम्हें 1000 रुपये प्रति महीने पेंशन दिलवाएंगे इसके आवाज में उसने चंद्रभान से उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड ले लिया और इसी के जरिए एक खाता खोलकर आदेश अग्रहरि ने खाते से 4 करोड़ 30 लख रुपए का ट्रांजैक्शन कर दिया. सामान्य खाते से 4 करोड़ 30 लख रुपए ट्रांजैक्शन करने के बाद खाते को इनकम टैक्स ने अपने रडार पर लिया और इनकम टैक्स विभाग की तरफ से खाताधारक मजदूर चंद्रभान के घर नोटिस पहुंच गई.
जब चंद्रभान के घर नोटिस पहुंची तो उसके होश उड़ गए. नोटिस के बाद से ही पीड़ित मजदूर चंद्रभान अपने आप को बेगुनाही का साबूत देने के लिए इधर-उधर भटकता रहा. इसी दौरान वह शिकायत लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तक पहुंच गया. मुख्यमंत्री के पास मामला पहुंचा तो जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया, जिसके क्रम में उच्च अधिकारियों ने जांच की तो पता चला कि पीड़ित मजदूर चंद्रभान के गांव का ही आदेश अग्रहरि गल्ले का कारोबार करता है और उसी ने उसे खाते का इस्तेमाल करके बड़े पैमाने पर ट्रांजैक्शन किया था. पुलिस ने आदेश अग्रहरि के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई है