News Times 7
टेकटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

आखिर फ्रांस ने एपल iPhone 12 सीरीज के फोन को क्यो किया बैन

Apple iPhone News: एपल (Apple) ने आईफोन 15 सीरीज लॉन्च कर दी है. लॉन्च के ठीक बाद बीच कंपनी को तगड़ा झटका लगा है. फ्रांस ने एपल के आईफोन 12 मॉडल को बैन कर दिया है. फ्रांस की रेडिएशन मॉनीटरिंग संस्था ANFR के मुताबिक आईफोन 12 में मानक से ज्यादा रेडिएशन पाया गया, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है.

एपल को क्या चेतावनी मिली? फ्रांस की संस्था एएनएफआर (Agence Nationale des Frequences) के मुताबिक एपल के इस मॉडल (iphone 12) का Specific Absorption Rate यानी SAR यूरोपियन यूनियन (EU) द्वारा निर्धारित रेडिएशन एक्स्पोज़र लिमिट से कहीं ज्यादा है. SAR के जरिये मानव शरीर द्वारा अवशोषित रेडियोफ्रीक्वेंसी एनर्जी की माप की जाती है.

फ्रांस के डिजिटल इकोनॉमी डिपार्टमेंट के जूनियर मिनिस्टर जीन नोएल बारोट (Jean-Noel Barrot) ने कहा कि अगर एपल ने इस समस्या का समाधान नहीं किया तो पूरे फ्रांस से आईफोन 12 वापस लेने को कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि यह समस्या एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए दूर की जा सकती है

Advertisement

क्या है SAR जिसपर बवाल? एसएआर यानी स्टैंडर्ड अब्जॉर्प्शन रेट. आसान शब्दों में कहें तो इसका मतलब किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण द्वारा पैदा वो रेडिएशन है, जो आपकी बॉडी में गया. एसएआर, वेट के मुकाबले प्रति किलोग्राम वॉट में मापा जाता है. मोबाइल रेडिएशन या रेडियो फ्रीक्वेंसी से आपका फोन इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड्स पैदा करता है. हालांकि यह एक्सरे या गामा किरणों की तरह ह्यूमन बॉडी सेल्स को प्रभावित नहीं करता और इससे कैंसर जैसी बीमारी के कोई सबूत भी नहीं मिले हैं. लेकिन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

असाध्य सहित गम्भीर बीमारियों के इलाज के लिए विख्यात बिहार के मशहूर चिकित्सक डॉ बी भट्टाचार्या का निधन

News Times 7

विक्रम लैंडर से चांद की महज 113 Km रह गई है दूरी ,भेजीं दमदार तस्वीरें

News Times 7

शराबबंदी की सफलता के अध्ययन के लिए राजस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने CM नीतीश से की मुलाकात

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़