मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शॉन ग्रेगोरे के साथ सगाई कर ली है. आलिया कश्यप ने इसकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में आलिया अपने हाथों में एंगेजमेंट रिंग पहने नजर आ रही हैं. आलिया लंबे समय से शॉन को डेट कर रही हैं. आलिया अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करती रहती हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करने से पीछे नहीं रहतीं. आलिया ने 22 साल की उम्र में सगाई कर ली है. अब जल्द ही शादी की तारीख भी सामने आ सकती है. आलिया ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि इंडोनेशिया के शहर बाली में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ सगाई कर ली है.
डेटिंग एप से हुई थी मुलाकात
बता दें कि आलिया कश्यप बीते कई महीनों से अपने प्यार का खुलकर इजहार करती रहीं हैं. वेलेनटाइन्स डे पर आलिया कश्यप ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें शेयर की थीं. जिसमें उनका प्यार साफ झलकता नजर आया था. अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी आलिया कश्यप बता चुकी हैं. अपने एक ब्लॉग में आलिया ने बताया था, ‘मैं उन दिनों सिंगल थी और डेटिंग एप का इस्तेमाल कर रही थी. जब मैंने शॉन को देखा तो वो मुझे पसंद आया. उसे देखते ही मैंने राइट स्वाइप किया था. जब शॉन ने मेरी रिक्वेस्ट देखी तो हमने बात करना शुरू कर दिया. इसके बाद हमारे बीच अच्छी दोस्ती हो गई और दोस्ती प्यार में बदल गई.’ इसके बाद से ही दोनों साथ में हैं.

आलिया लंबे समय से शॉन को डेट कर रही हैं. आलिया अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करती रहती हैं. (फोटो साभार-Instagram@aaliyahkashyap)
बॉलीवुड सितारों ने दे डाली बधाइयां
आलिया कश्यप के एंगेजमेंट पोस्ट पर बॉलवुड के सितारों ने भी बधाई पोस्ट की है. आलिया ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘अब ये हो गया है, बेस्ट फ्रेंड के सफर से ये सफर फिऑनसे तक पहुंच गया है. तुम मेरी जिंदगी के प्यार हो. तुमने मुझे सिखाया कि बिना किसी शर्त के कैसे प्यार किया जाता है. मैं हमेशा तुमसे प्यार करती रहूंगी.’ इस पोस्ट पर बॉलीवुड के सितारों ने भी आलिया को बधाई दी है. एक्ट्रेस सनी लिओन ने आलिया के पोस्ट पर नई शुरुआत की शुभकामनाएं दी हैं. पिता अनुराग कश्यप ने भी बेटी को सगाई की बधाई दी है. जाह्नवी कपूर को ये खबर सुनकर थोड़ा अचरज जरूर हुआ है.