नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. 224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा 113 है. राज्य में बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress) और जेडीएस (JDS) में मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को सामने आएंगे. उससे पहले अब सभी की नजरें महापोल के आंकड़ों पर सबकी निगाहें टिकी हैं. बता दें कि बीजेपी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेट पार्टी के आला नेताओं ने कई दिनों तक चुनाव प्रचार की कमान संभाली थी, तो वहीं कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी समेत कई नेता प्रदेश में डटे थे.
India Today- Axis My India: इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत मिल सकता है. कांग्रेस को 122 से 140, बीजेपी को 62 से 80 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं जेडीएस को 20 से 25 और अन्य के खाते में 3 सीटें जा सकती हैं.
TV 9 Bharatvarsh-Polstrat– टीवी 9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत मिल सकता है. कांग्रेस को 99 से 109 सीट मिलने के आसार हैं, तो वहीं बीजेपी को 88 से 98 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. जेडीएस की बात करें तो पार्टी को 21 से 26 सीट मिल सकते हैं. अन्य के खाते में शून्य से लेकर 4 सीटें मिल सकती हैं.