मुंबई. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar Resigns) ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं. पवार ने अपनी आत्मकथा, ‘लोक माझे संगाई – राजनीतिक आत्मकथा’ के विमोचन के दौरान अपने इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘मैं एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं.’
इस मौके पर अपनी पत्नी प्रतिभा के साथ मौजूद 82 वर्षीय पवार ने कहा, ‘मुझे पता है कि कब रुकना है… मैंने एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं की एक समिति गठित की है, जो अगले अध्यक्ष के बारे में फैसला करेगी.’
पार्टी अध्यक्ष चुनने के लिए नई कमेटी का गठन
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की बागडोर कौन संभालेगा और इसे आगे कौन बढ़ाएगा, यह तय करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, अजीत पवार, जयंत पाटिल और पार्टी के कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है.