नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है और इसकी रफ्तार ने एक बार फिर से सबको डरा दिया है. भारत में अब एक दिन में कोरोना वायरस के 10 हजार से अधिक नए केस मिलने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में 11 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं, जो कि कल यानी गुरुवार की तुलना में 9 फीसदी अधिक है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार की सुबह जारी लेटेस्ट आंकड़ों की मानें तो आज बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 11109 नए मामले आए हैं. वहीं देश में एक्टिव मामलों की संख्या 49 हजार पार होकर 49,622 पहुंच गई है. हालांकि, एक्सपर्ट का कहना है कि अगले 10 दिनों तक कोरोना का संक्रमण अधिक दिखेगा और उसके बाद इसकी संख्या में काफी गिरावट आएगी.
कल कितने मामले आए थे
दरअसल, गुरुवार को भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,158 नए मामले सामने आए थे, जो बीते करीब आठ महीने में दर्ज सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. वहीं, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 44,998 हो गई थी. देश में 230 दिन बाद सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. पिछले साल 26 अगस्त को संक्रमण के 10,256 दैनिक मामले सामने आए थे. देश में बुधवार को संक्रमण के 7,830 दैनिक मामले सामने आए थे.
कहां कितनी मौतें हुई थीं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से महाराष्ट्र के नौ, गुजरात के दो और दिल्ली, केरल, राजस्थान तथा तमिलनाडु के एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,035 हो गई थी. वहीं संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में चार नाम और जोड़े थे.
कब कितने लाख पार हुए थे कोरोना के मामले
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.