News Times 7
टॉप न्यूज़नौकरीबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बिहार कृषि विभाग में निकली बंपर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

बिहार सरकार ने बिहार के कृषि विभाग के बारे कुछ महीनों पहले ही भर्ती के बारे में बात की थी। लेकिन इस समय इस भर्ती से लेकर कोई भी जानकारी अच्छे से नहि थी।

Post Name Educational Qualification
तकनिकी प्रबंधक कृषि/ उद्यान/ कृषि अभियंत्रण वानीकी/ पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान/ मत्स्यकी/ गव्य प्रधौगिकी की विषय में स्नातक की डिग्री हो.
सहायक तकनिकी प्रबंधक कृषि/ उद्यान/ कृषि अभियंत्रण वानीकी/ पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान/ मत्स्यकी/ गव्य प्रधौगिकी की विषय में स्नातक की डिग्री हो.
आशुलिपिक स्नातक पास आशुलिपिक का प्रमाण पत्र तथा कंप्यूटर में 06 महीना का डिप्लोमा.
लेखपाल बीकॉम

लेकिन अब इस बार बिहार सरकार ने कितने पदों के लिए भर्ती होगी और कोन कोन से पद के लिए होगी उसके बारे में भी जानकारी दी है। इस भर्ती में बिहार सरकार ने 1041 पदो के लिय भर्ती निकाली है। जिसमें छोटे से लेकर बड़े पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इसके बारे में हम और जानकारी इसी आर्टिकल में जानेंगे।

Post Name (पोस्ट नाम) Salary (सैलरी)
तकनिकी प्रबंधक 30,000/-
सहायक तकनिकी प्रबंधक 25,000/-
आशुलिपिक 22,500/-
लेखपाल 22,500/-
  • Education Qualification इस Bihar Krishi Vibhag Vacancy में 10वी से लेकर ग्रैजुएशन के सभी के एजुकेशन क्वालिफिकेशन के लिए आवेदन निकाले गए है।
  • Age Required इसमें 18 साल से अधिक आयु के लिए आवेदन मांगे गए है।
  • Application Fees बिहार कृषि विभाग की इस भर्ती के अंदर आपको आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं जमा करवाना है. जनरल कैटेगरी के हो अथवा रिजर्व कैटेगरी के आप बिना किसी आवेदन शुल्क के इसमें अप्लाई कर सकते हैं.कृषि विभाग में निकली इस भर्ती के अंतर्गत प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग उम्र सीमा रखी गई है. जिसकी जानकारी हम आपको नीचे टेबल में दे रहे हैं. अगर आप किसी रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट है तो आपको सरकारी नियमों के अनुसार इसमें एज रिलैक्सेशन भी दिया जाएगा.
  • https://biharonlineportal.com/bihar-krishi-vibhag-recruitment/
  • कृषि विभाग द्वारा निकाली गई इस भर्ती के अंतर्गत तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, आशुलिपिक और लेखपाल को बहुत ही अच्छी सैलरी मिलने वाली है. इस भर्ती के अंतर्गत अलग-अलग जिलों में संविदा के आधार पर आप को नियुक्ति मिलने वाली है. नियुक्ति मिलने के पश्चात आपको नीचे टेबल में बताया अनुसार सैलरी मिलेगी.
  •  
    Post Name (पोस्ट नाम) Age (ऐज)
    तकनिकी प्रबंधक 18 से अधिकतम – 37 वर्ष
    सहायक तकनिकी प्रबंधक 18 से अधिकतम – 37 वर्ष
    आशुलिपिक 18 से अधिकतम – 37 वर्ष
    लेखपाल 18 से अधिकतम – 37 वर्ष
Post Name Number of Post
प्रखंड तकनीकी प्रबंधक 288
सहायक तकनीकी प्रबंधक 587
लेखापाल 160
आशुलिपिक 06
Total Post 1041
Advertisement
Advertisement

Related posts

बिहार में एमएलसी की 24 सीटों के लिए थमा प्रचार ,4 अप्रैल को मतदान

News Times 7

108 साल बाद कनाडा से शिव की नगरी काशी पहुंची मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा का बेमिसाल अंदाज में किया गया स्वागत

News Times 7

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने फिर दिया शिक्षा पर जोर, 16 हजार करोंड दिये शिक्षा पर,जानिए बजट में क्या रहा खास

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़