News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

तम‍िलनाडु में AIADMK ने दिया BJP को बड़ा झटका, IT व‍िंग के चीफ समेत 13 ने छोड़ी पार्टी

चेन्नई. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) दक्ष‍िण भारत में अपने कैडर को मजबूत करने की पुरजोर कोश‍िश में जुटी है. संभवत: इस साल तम‍िलनाडु में व‍िधानसभा चुनाव होंगे और इससे पहले भाजपा अपनी पार्टी को और मजबूत करने का प्रयास कर रही है. लेक‍िन इससे ठीक पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है.

बुधवार को बीजेपी की चेन्‍नई वेस्‍ट इकाई के आईटी सेल (BJP IT Wing) के प्रमुख ओरथी अनबरासु और 12 अन्य लोगों ने पार्टी छोड़ दी. इन सभी नेताओं ने भाजपा (BJP) के गठबंधन सहयोगी अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) को ज्वाइन क‍िया है.

इंड‍ियन एक्‍सप्रेस में प्रकाश‍ित खबर के मुताब‍िक पार्टी छोड़ने वाले आईटी सेल के नेताओं ने स्‍पष्ट किया कि वे सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) में शामिल नहीं होंगे. वे लोग अपने ‘नेता’ और राज्य के आईटी सेल के पूर्व प्रमुख सीटीआर निर्मल कुमार के राजनीतिक कदम का अनुसरण करेंगे. कुमार ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) में शामिल हो गए हैं.

Advertisement

उधर, तम‍िलनाडु प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कोयम्‍बटूर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा क‍ि दूसरी या तीसरी पंक्ति के कुछ नेताओं के पार्टी छोड़ने के मुद्दे ने एक बड़ा आयाम ले लिया है और अन्य दल भाजपा के घटनाक्रम पर करीबी नजर रखे हुए हैं.प्रदेश चीफ अन्नामलाई का यह भी कहना है क‍ि 3 माह बाद कुछ बड़े नेताओं के पार्टी में आने और कुछ बड़े नेताओं के बीजेपी छोड़ने की संभावना है. अन्नामलाई ने कहा कि वह सांसद या विधायक बनने के लिए नहीं, बल्कि पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा में शामिल हुए थे.

Advertisement

Related posts

आप भी आईफोन खरीदने का सपना देखते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है,फटाफट नोट कर लें ऑफर

News Times 7

बॉबी देओल की स्टारर वेब सीरीज ‘आश्रम के तीसरे सीजन का ट्रेलर हुआ रिलीज

News Times 7

भाजपा को दुनिया में ‘सबसे बड़ी लुटेरी पार्टी- ममता बनर्जी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़