News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

कांग्रेस महाधिवेशन में बोले राहुल गांधी, मैंने 4 महीने तपस्या की तो कांग्रेस में जान आई…’,

नवा रायपुर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को पार्टी के 85वें अधिवेशन को संबोधन किया. इस दौरान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा की तरह ही एक और पदयात्रा शुरू करने की तरफ इशारा करते हुए  कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ‘तपस्या’ का कार्यक्रम बनाएं, उसमें सभी लोग शामिल होंगे.

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, ‘ये पार्टी तपस्वियों की पार्टी है… पुजारियों की नहीं. 4 महीने की तपस्या मैंने की, कांग्रेस में जान आई. यह तपस्या बंद नहीं होनी चाहिए. खरगेजी आप तपस्या का कार्यक्रम बनाइए, हम सब अपना खून पसीना देंगे और पूरा हिंदुस्तान हमारे साथ खड़ा हो जाएगा.’

कांग्रेस सांसद ने कश्मीर में हुई अपनी इस यात्रा के समापन का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमारे पास सिर्फ 125 यात्री थे, लेकिन हजारों लोग वहां के थे और तिरंगा लहरा रहा था.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘वहां आतंकी वाला इलाका है, सीआरपीएफ के लोगों ने कहा कि हमने कभी जिंदगी में ऐसा नहीं देखा.’

Advertisement

कश्मीरियों को कांग्रेस के ऊपर भरोसा’
राहुल गांधी ने इसके साथ ही संसद में दिए पीएम मोदी के संबोधन का जिक्र करते हुए कहा, ‘पीएम ने कहा मैंने भी लाल चौक में तिरंगा फहराया था. मैं सुन रहा था कि भारत के पीएम को बात समझ नहीं आई. मोदी जी ने बीजेपी के 15 या 20 लोगों के साथ लाल चौक पर तिरंगा फहराया, जबकि भारत जोड़ो यात्रा में लाखों कश्मीरी युवाओं ने तिरंगा लहराया.’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा करते हुए कहा, ‘हमने किसी को नहीं कहा, लाखों लोगों ने अपने आप कश्मीर में तिरंगा लहराया. कश्मीरियों ने कहा कि हम तिरंगा लेकर चल रहे, क्योंकि आपने हमारे ऊपर भरोसा किया

Advertisement
Advertisement

Related posts

जानिए क्यों हुई दिल्ली के एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

News Times 7

2013 में पीएम मोदी की रैली के दौरान सीरियल ब्लास्ट मामले में चार को फांसी की सजा

News Times 7

कोरोना संकट के बीच देश के लिए राहत खबर -स्पुतनिक-वी टीके की पहली खेप हैदराबाद में उतरा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़