News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को केजरीवाल ने बताया जनता की जीत

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) की बहुत बड़ी जीत हुई. उन्होंने इसे जनता की जीत करार दिया. दिल्ली में मेयर चुनाव कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के संदर्भ में उनका यह बयान आया है. केजरीवाल ने कहा, ‘उपराज्यपाल और भाजपा हारने के बाद भी गैरकानूनी तरीके से मेयर बनाने की कोशिश कर रहे थे.’ उन्होंने बताया कि पार्टी ने 22 फरवरी को मेयर चुनाव कराने के लिए एलजी के पास नए सिरे से प्रस्ताव भेजा है.

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अपने एक आदेश में कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मनोनीत सदस्य महापौर के चुनाव में मतदान नहीं कर सकते हैं. प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे बी परदीवाला की पीठ ने निर्देश दिया कि दिल्ली के महापौर का चुनाव एमसीडी की पहली बैठक में कराया जाएगा और महापौर के निर्वाचन के बाद वह उपमहापौर के चुनाव की अध्यक्षता करेंगे.

‘सुप्रीम कोर्ट का आदेश जनतंत्र की जीत’
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा था, ‘उच्चतम न्यायालय का आदेश जनतंत्र की जीत. उच्चतम न्यायालय का बहुत-बहुत शुक्रिया. ढाई महीने बाद अब दिल्ली को मेयर मिलेगा. ये साबित हो गया कि उपराज्यपाल और भाजपा मिलकर आये दिन दिल्ली में कैसे ग़ैरक़ानूनी और असंवैधानिक आदेश पारित कर रहे हैं.’

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट का फैसला भाजपा के चेहरे पर एक तमाचा’
वहीं आप ने कहा था कि यह उसकी जीत है और उच्चतम न्यायालय में लोगों का भरोसा बढ़ा है. आप नेता दुर्गेश पाठक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम उच्चतम न्यायालय के आभारी हैं. दिल्ली मेयर चुनाव पर सर्वोच्च अदालत का फैसला भाजपा के चेहरे पर एक तमाचा है.’ पाठक ने कहा था, ‘यह आप की जीत है. एमसीडी चुनाव के ढाई महीने बाद दिल्ली को मेयर और डिप्टी मेयर मिलेगा. भाजपा को विपक्ष में बैठने का स्पष्ट निर्देश मिल गया है और मेयर आप का होगा क्योंकि लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया है.’

उच्चतम न्यायालय का आदेश दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से महापौर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय की याचिका पर आया, जिसमें यह चुनाव जल्द से जल्द कराने का अनुरोध किया गया था.

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान में बाजरे का खेत बना सेल्फी प्वाइंट किसान ने तुर्की से मंगाया बीज, 15 फीट के उगे पौधे 4 फीट लंबी बाल

News Times 7

आम आदमी को महंगाई का एक और झटका, अक्तूबर में बढ़ गई थोक महंगाई, बिगड़ा किचन का बजट

News Times 7

महंगे गैस सिलेंडर में ₹200 की कमी का सरकार ने लिया फैसला

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़