News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़रेलवे

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यूपी-बिहार वालों के लिए खुशखबरी ,235 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत

नई दिल्ली. यात्रियों को ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से भारतीय रेलवे लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रहा है. इस दिशा में रेलवे ने हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन समेत कई नई गाड़ियां चलाई हैं और देश के बड़े रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया है. इसी कड़ी में अब देशभर के कई अहम रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प की तैयारी है.

संसद में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि हाल ही शुरू की गई ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत देश में 1275 स्टेशनों का विकास किया जा रहा है. इनमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से 149, महाराष्ट्र से 123, बिहार से 86 और मध्य प्रदेश से 80 स्टेशनों समेत अन्य राज्यों के 1275 स्टेशन शामिल हैं.

रेल मंत्री ने बताया प्लान
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों को और बेहतर तरीके से विकसित किया जाएगा. इस स्कीम में स्टेशनों पर ऑपरेशनल एरिया, वेटिंग रूम, टॉयलेट, लिफ्ट, क्लिनिंग, फ्री वाई-फाई, कियोस्क, बेहतर पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम, एग्जीक्यूटिव लॉउंज जैसी सुविधाएं शामिल होंगी.

Advertisement

राज्यसभा में रेलवे राज्य मंत्री दर्शना जरदोस ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत स्टेशन को शहर के दोनों ओर से जोड़ा जाएगा, स्टेशन को एनवायरमेंट फ्रेंडली बनाया जाएगा व दिव्यांगजनों कि सुविधा के अनुसार विकसित किया जाएगा.

न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बजट में रेलवे के लिए 2.41 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इससे यात्रियों की आकांक्षाओं को पूरा किया जाएगा. अमृत ​​भारत स्टेशन योजना के तहत 1275 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है और वंदे भारत ट्रेनों के  त्पादन को भी नया रूप दिया जाएगा.

बिहार के 86 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत
नारायण रोड, आरा, बख्तियारपुर, बांका, बनमनखी, बापूधाम मोतिहारी, बरौनी, बाढ़, बरसोई जंक्शन, बेगूसराय, बेतिया, भभुआ रोड, भागलपुर, भगवानपुर, बिहारशरीफ, बिहिया, बिक्रमगंज, बक्सर, चौसा, छपरा, दलसिंह सराय, दरभंगा, दौराम मधेपुरा, डेहरी आन सोन, ढोली, दिघवारा, डुमरांव, दुर्गौती, फतुहा, गया, घोड़ासहन, गुरारू, हाजीपुर जंक्शन, जमालपुर, जमुई, जनकपुर रोड, जयनगर, जहानाबाद, कहलगांव, करहागोला रोड, खगड़िया जंक्शन, किशनगंज , कुद्रा, लाभा, लहेरिया सराय और लखीसराय, शामिल हैं.

Advertisement

इसके अलावा, लखमिनिया, मधुबनी, महेशखूंट, मैरवा, मानसी जंक्शन, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नबीनगर रोड, नरकटियागंज, नौगछिया, पहाड़पुर, पीरो, पीरपैंती, रफीगंज, रघुनाथपुर, राजेंद्र नगर, राजगीर, राम दयालु नगर , रक्सौल, सबौर, सगौली, सहरसा, साहिबपुर कमल, सकरी, सलौना, सलमारी, समस्तीपुर, सासाराम, शाहपुर पटोरी, शिवनारायणपुर, सिमरी बख्तियारपुर, सिमुलतला, सीतामढ़ी, सीवान, सोनपुर जंक्शन, सुल्तानगंज, सुपौल, तरेगना, ठाकुरगंज और थावे भी शामिल हैं

Advertisement

Related posts

IB ने जारी किया अलर्ट ,बिहार-झारखंड समेत चार राज्यों में बड़े नक्सली हमले की आशंका

News Times 7

बिहार के बेतिया जिले में एक साथ 16 लोगों की मौत ,विपक्ष ने की नितीश के इस्तीफे की माँग ,जानिए कैसे ?

News Times 7

कपड़ो पर GST में फिलहाल नहीं होगी वृद्धि, 12 की बजाय 5 प्रतिशत ही रहेगा टैक्स, जानिये क्या कहा वित्त मंत्री ने

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़