News Times 7
बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़हादसा

बिहार के बेतिया जिले में एक साथ 16 लोगों की मौत ,विपक्ष ने की नितीश के इस्तीफे की माँग ,जानिए कैसे ?

बिहार के बेतिया जिले में जहरीली शराब पिने की वजह से एक साथ 16 लोगो की जान चली गई है,लेकिन प्रशासन इसी मानने से इंकार कर रहा है ,कारण साफ़ है की जिस बिहार में शराब बंद है वह शराब कैसे आई ,बाद में प्रशासन ने माना 4 लोगों की मौत जहरीली शराब, 2 की बीमारी से हुई है. जबकि 10 अन्य लोगों की मौत के कारण को प्रशासन अभी संदिग्ध मान रहा है और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट करने की बात कह रहा है. दरअसल जहरीली शराब से संदिग्ध मौत मामले में बेतिया जिला प्रशासन ने प्रेस रिलीज जारी की है. इस प्रेस रिलीज में कुल 16 लोगो के मौत की जिला प्रशासन ने पुष्टी कीबिहार के बेतिया में जहरीली शराब से अब तक 16 की मौत, पांच हिरासत में - Live

जिला प्रशासन के मुताबिक दो लोगो की बीमारी से मौत  हुई. चार की जहरीली शराब से मौत की बात परिजनों ने स्वीकार किया है. 10 लोगो के संदिग्ध मौत हुई है, जिसकी जांच शुरू हो गयी है. कुल 14 लोगो की जहरीली शराब से संदिग्ध हाल में मौत की जिला प्रशासन ने सूची भी जारी की है. ग्रामीणों और परिजनों से So far 16 killed due to poisonous five in custody in West Champaran Bettiah  Bihar - बिहार के बेतिया में जहरीली शराब से अब तक 16 की मौत, पांच हिरासत मेंबातचीत के हवाले से प्रशासन ने मौत के कारणों की पुष्टि करने का दावा किया है

घटना के बाद मची खलबली
बता दें कि बीते 15 जुलाई को बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र के देउरवा गांव में एक के बाद एक लोगों की मौत होने से खलबली मच गई. मामले की जांच में पहुंची टीम को परिजनों ने बताया कि सबने अवैध रूप से सप्लाई की गई जहरीली शराब पी थी. शुरुआती दौर में आठ लोगों की मौत हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे आंकड़ा 16 तक पहुंच गया. इनमें से 2 लोगों की मौत बीमारी के कारण होना बताया गया. जबकि ग्रामीणों के मुताबिक 14 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. लेकिन प्रशासन अभी 4 लोगों की मौत ही जहरीली शराब के कारण होने की बात कह रहा है. अन्य दस की मौत को संदिग्ध मानकर जांच की जा रही है.बेतिया में हुए इस मौत के बाद बिहार की सियासत गरमा गई विपक्ष नितीश सरकार पर हमलावर है bihar hooch tragedy update: bettiah jehrili sharab kand me ab tak 5 arrest  2 chowkidar suspend janiye mamle ma ab tak kya kya hua : जहरीली शराब से मौत  मामले में अबवही इस मामले में आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश के नेता सुभम जयहिंद ने नितीश कुमार पर तंज कस्ते हुए कहा की बिहार की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है नीतीश कुमार जी सुशासन के बड़े बड़े दावे करते है लेकिन प्रशासन ने ही नितीश कुमार के सुशासन का ढोल फाड़ दिया , प्रशासन खुद बिहार में शराब बेचवाता है ,शराब माफिया प्रशासन से लेकर सरकार तक सक्रिय है जिनके हिस्सेदार खुद नितीश कुमार की सरकार है ,शराब बंदी के नाम पर पैसा उगाही का खेल नितीश कुमार की सरकार खेलती है , जहा लोगो को शराब बंदी के नाम पर भ्रमित किया जाता है ,इन 16 लोगो की मौत की जिम्मेदार नितीश कुमार ही है, जिन्हे नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए क्योकि इनसे अब बिहार नहीं संभल रहा।Bettiah Liquor Tragedy, Bihar News; 16 Villager Death In Toxic Liquor Case  | 11 को जहरीली शराब की खेप पहुंची थी छह गांवों में, 12 से शुरू हुई बिक्री,  DM ने शराब

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

पत्नी गिनी से बोले कपिल गिफ्ट देना है तो कमाना भी पड़ेगा

News Times 7

योगी का नया कानून – बिना वारंट तलाशी लेने, गिरफ्तार करने का अधिकार

News Times 7

कैग की रिपोर्ट में दिल्ली सरकार का हुआ खुलासा , सब कुछ फ्री के बाद भी सरकार फायदे में

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़