बिहार के बेतिया जिले में जहरीली शराब पिने की वजह से एक साथ 16 लोगो की जान चली गई है,लेकिन प्रशासन इसी मानने से इंकार कर रहा है ,कारण साफ़ है की जिस बिहार में शराब बंद है वह शराब कैसे आई ,बाद में प्रशासन ने माना 4 लोगों की मौत जहरीली शराब, 2 की बीमारी से हुई है. जबकि 10 अन्य लोगों की मौत के कारण को प्रशासन अभी संदिग्ध मान रहा है और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट करने की बात कह रहा है. दरअसल जहरीली शराब से संदिग्ध मौत मामले में बेतिया जिला प्रशासन ने प्रेस रिलीज जारी की है. इस प्रेस रिलीज में कुल 16 लोगो के मौत की जिला प्रशासन ने पुष्टी की
जिला प्रशासन के मुताबिक दो लोगो की बीमारी से मौत हुई. चार की जहरीली शराब से मौत की बात परिजनों ने स्वीकार किया है. 10 लोगो के संदिग्ध मौत हुई है, जिसकी जांच शुरू हो गयी है. कुल 14 लोगो की जहरीली शराब से संदिग्ध हाल में मौत की जिला प्रशासन ने सूची भी जारी की है. ग्रामीणों और परिजनों से बातचीत के हवाले से प्रशासन ने मौत के कारणों की पुष्टि करने का दावा किया है
घटना के बाद मची खलबली
बता दें कि बीते 15 जुलाई को बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र के देउरवा गांव में एक के बाद एक लोगों की मौत होने से खलबली मच गई. मामले की जांच में पहुंची टीम को परिजनों ने बताया कि सबने अवैध रूप से सप्लाई की गई जहरीली शराब पी थी. शुरुआती दौर में आठ लोगों की मौत हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे आंकड़ा 16 तक पहुंच गया. इनमें से 2 लोगों की मौत बीमारी के कारण होना बताया गया. जबकि ग्रामीणों के मुताबिक 14 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. लेकिन प्रशासन अभी 4 लोगों की मौत ही जहरीली शराब के कारण होने की बात कह रहा है. अन्य दस की मौत को संदिग्ध मानकर जांच की जा रही है.बेतिया में हुए इस मौत के बाद बिहार की सियासत गरमा गई विपक्ष नितीश सरकार पर हमलावर है वही इस मामले में आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश के नेता सुभम जयहिंद ने नितीश कुमार पर तंज कस्ते हुए कहा की बिहार की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है नीतीश कुमार जी सुशासन के बड़े बड़े दावे करते है लेकिन प्रशासन ने ही नितीश कुमार के सुशासन का ढोल फाड़ दिया , प्रशासन खुद बिहार में शराब बेचवाता है ,शराब माफिया प्रशासन से लेकर सरकार तक सक्रिय है जिनके हिस्सेदार खुद नितीश कुमार की सरकार है ,शराब बंदी के नाम पर पैसा उगाही का खेल नितीश कुमार की सरकार खेलती है , जहा लोगो को शराब बंदी के नाम पर भ्रमित किया जाता है ,इन 16 लोगो की मौत की जिम्मेदार नितीश कुमार ही है, जिन्हे नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए क्योकि इनसे अब बिहार नहीं संभल रहा।