News Times 7
टॉप न्यूज़दुर्घटनाबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बीती रात ग्रेटर नोएडा की 6 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग ,20 परिवारों को हुआ रेस्क्यू

ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शाहबेरी की एक 6 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई. आग में लोगों के फंसे होने की सूचना पर एडीशनल CP आरएस छबि, डीसीपी, एडीसीपी, सीएफओ सहित पुलिस कर्मी और फायर कर्मी मौके पर पहुंचे. 6 मंजिला बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लगी थी. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और कोई जनहानि की सूचना नहीं है. बिल्डिंग के सभी तल्लों पर मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बेसमेंट में किन कारणों से आग लगी थी, इसकी पड़ताल में फायर विभाग जुटा हुआ है.

एडीशनल CP मौके पर पहुंचे

शुरुआती सूचना मिलते ही अफसर अलर्ट हुए, इसके अलावा फायर टेंडर भी मौके पर पहुंच गए. एक तरफ आग बुझाने का काम किया जा रहा था तो दूसरी तरफ रेस्क्यू का काम तेजी से किया जा रहा था.  एडिशनल CP लॉ एंड ऑर्डर ने खुद सीढ़ियों से चढ़कर किसी के भी आग में न फंसे होने को सुनिश्चित किया और रेस्क्यू ऑपरेशन को मॉनिटर किया. फिलहाल सभी बिल्डिंग के रेजिडेंट्स सुरक्षित हैं. एडीशनल CP लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि आग किन कारणों से लगी है, उसका पता लगाया जा रहा है. कोई जनहानि नहीं हुई है. इसके अलावा उन्होंने फायरकर्मियों की तारीफ भी की.

Advertisement
Advertisement

Related posts

‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के तहत पंख अभियान योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कि

News Times 7

MEDIA को इरफान पठान की नसीहत- देश के लोगों को हिस्सों में इतना मत बांटो

News Times 7

हरित क्रांति के जनक, प्रसिद्ध वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन का 98 साल की उम्र में निधन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़