News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

बिहार के दो कुख्यात लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

पटना. बिहार मैं बैंक लूट और पुलिस अधिकारियों की हत्या कर हथियार लूटने में माहिर दो कुख्यात अपराधी भाईयों को यूपी के वाराणसी में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. पटना के बाढ़ कोर्ट परिसर स्थित हाजत से पिछले 7 सितंबर 22 को फरार समस्तीपुर के मोहिउद्दीनगर थाना के आनंदगोलवा निवासी रजनीश कुमार, ललन कुमार और मनीष कुमार में से रजनीश और मनीष की मौत पुलिस मुठभेड़ में हो गयी है जबकि एक अपराधी ललन मौके से फरार हो गया. वाराणसी रिंग रोड पर बड़ागांव थाना क्षेत्र में में सोमवार सुबह पुलिस ने इन दोनाें बदमाशों को मार गिराया है

छह मार्च, 2017 को बेलछी थाना क्षेत्र के बाघाटिलहा गांव के समीप पीएनबी बैंक की शाखा से दिनदहाड़े 60 लाख रुपये लूटने के मामले में तीनों भाई आरोपित थे. उस लूटकांड में बैंक के गार्ड योगेश्वर पासवान, सुरेश सिंह और चालक अजित यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इन तीनों पर पहले एक दारोगा, एक एएसआई की भी हत्या करने का आरोप था. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कुख्यात अपराधियों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने की पुष्टि की है.

तीनों अपराधियों को बाढ़ उपकारा से न्यायालय में पेशी के लिए परिसर की हाजत में दोपहर 12 बजे लाया गया था. मामले की सुनवाई एडीजे-05 रवि रंजन मिश्रा के न्यायालय में होनी थी. पेशी के पहले ही तीनों बदमाश हाजत से सटे बाथरूम की दीवार को तोड़कर करीब तीन बजे फरार हो गए थे. वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह हुई मुठभेड़ की सूचना आनंदगोलवा में पहुंची. इसके बाद से लोग हैरान हैं

Advertisement

दरअसल बड़ागांव पुलिस की टीम ने तड़के बदमाशों की घेराबंदी की थी. इसी दौरान अपने को घिरता देख क्राइम ब्रांच और बड़ागांव पुलिस टीम पर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की. इसके जवाब में भी पुलिस ने करीब 15 राउंड फायरिंग की है जिसमें दोनों अपराधी मौके पर मारे गए हालांकि तीसरा फरार होने में सफल रहा

Advertisement

Related posts

अखिलेश के पसंद आई स्वामी प्रसाद मौर्य की वफादारी विधान परिषद जाएंगे स्वामी

News Times 7

क्या कोरोना के नए स्ट्रेन के खिलाफ मॉडर्ना है असरदार, जानिए क्या है कंपनी का दावा…

News Times 7

उत्तरप्रदेश में सरकार से भिड़ने को तैयार है किसान ,भाजपाइयों को उनके क्षेत्रों में जाने से रोकने का प्लान तैयार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़