UGC : अभी तक बीए, बीएससी या बीकॉम करने वालों को तीन साल में ग्रेजुएशन की डिग्री मिलती थी. लेकिन अगले साल से ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए चार साल तक पढ़ाई करना पड़ेगा. दरअसल, यूजीसी ने फोर ईयर अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम (FYUP) की रूपरेखा तैयार कर ली है. आने वाले शैक्षणिक सत्र 2023-24 में सभी विश्वविद्यालयों में इसे लागू कर दिया जाएगा. मतलब अगले साल जो छात्र बीए, बीएससी या बीकॉम में एडमिशन लेंगे उनके ये कोर्स चार साल के होंगे. रिपोर्ट के अनुसार, यूजीसी अगले सप्ताह सभी विश्वविद्यालयों से चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट कोर्स के नियम साझा कर लेगा
सभी विश्वविद्यालयों में लागू होगा 4 साल का कोर्स
अंडरग्रेजुएट कोर्स की अवधि में किया जा रहा बदलाव देश के सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में लागू होगा. केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ अधिकांश राज्य स्तरीय और निजी विश्वविद्यालय भी चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट कोर्स लागू करने वाले हैं. रिपोर्ट के अनुसार, देश की कई डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी भी इसको अपनाने को तैयार हैं.
तीन साल के अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन ले चुके छात्रों का क्या ?
साल के अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन ले चुके छात्रों को भी चार वर्षीय पाठ्यक्रम अपनाने की सुविधा दी जाएगी. यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार के अनुसार, 4 वर्षीय अंडरग्रेजुएट कोर्स की पूरी स्कीम जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी