दरभंगा: हिंदू संस्कृति में कोई भी शुभ कार्य शुभ लग्न में ही किए जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि शुभ लग्न में किए गए कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई भी विघ्न बाधा नहीं उत्पन्न होती है. इन शुभ लग्नों का पता लगाने के लिए मिथिलांचल में कई तरह के पंचांग प्रकाशित किए जाते हैं. इसी में से एक मिथिला पंचांग भी प्रकाशित होता है. इसके आधार पर यह पता लग जाता है कि कौन सा दिन शुभ लग्न के लिए और किस लग्न के लिए उचित है.
मिथिला में कई तरह के पंचांग
विश्वविद्यालय पंचांग के सह संपादक वरुण कुमार झा बताते हैं कि आमतौर पर लोग या फिर पंडितों के द्वारा पंचांग देखकर यह पता लगाया जाता है कि किस लग्न के लिए कौन सा शुभ कार्य किया जाना है. मिथिलांचल में कई प्रकार के पंचांग फिलहाल प्रचलन में हैं, जिसमें विश्वविद्यालय पंचांग, गंगा पुलकित पंचांग, अपराजिता पंचांग और वैदेही पंचांग के साथ और भी कई पंचांग शामिल हैं.
मिथिला पंचांग के अनुसार विवाह के शुभ दिन
नवंबर 2022 में : 20 , 21, 24, 25 , 27 , 28 और 30
जनवरी 2023 में : 18 , 19 , 22 , 23 , 25 , 26 , 27 और 30
फरवरी : 1, 6, 8, 10, 15, 16, 17 , 22 , 24 , 27
मार्च : 1 , 6 , 8 , 9 , 13
मई : 1, 3 , 7 , 11 , 12 , 17 , 21 , 22 , 26 , 29 , 31
जून : 5, 7 , 8 , 9 , 12 , 14 , 18 , 22 , 23 , 25 , 28
उपनायन के शुभ मुहूर्त
जनवरी : 26 , 31
फरवरी : 1, 22 , 24
मार्च : 1, 2, 3
मई : 1, 22, 24 , 29 , 30 , 31
ये हैं विदाई के शुभ मुहूर्त
नवबंर 2022 में : 24, 25, 27, 28 , 30
दिसंबर : 1 , 4 , 5 ,7 , 8 , 9 , 11 , 12
फरवरी 2023 में : 23 , 24 , 27
मार्च : 1 , 2, 3, 8, 9 , 10
अप्रैल : 20 ,23 , 24 , 26 , 27, 28
मई : 1, 4 , 5, 7
मुण्डन के शुभ मुहूर्त
नवंबर 2022 में : 25 , 28, 30
दिसम्बर : 5 , 9
जनवरी 2023 में : 23 , 26 , 27
फरवरी : 1, 3, 10, 22, 23, 24
मार्च : 1,2,3,9,10,
अप्रैल : 24, 26, 27
मई : 1, 3, 8, 22, 24, 29, 31
जून : 1, 2, 8, 21, 28
गृहस्थ जीवन के लिए शुभ मुहूर्त
दिसंबर 2022 में : 3,5,7,8,9,10,12
फरवरी : 1, 3, 10
मार्च : 2, 3, 9, 10
मई : 1, 5, 31
जून : 3 , 5, 28 , 29
जुलाई : 3
इन शुभ मुहूर्त में करें गृह प्रवेश
नवंबर 2022 में : 28 , 30
दिसंबर : 3, 5
जनवरी 2023 : 27, 28, 30
फरवरी : 1, 3
मार्च : 1, 2, 3, 4
जून :- 1, 28, 29, 30
जुलाई : 1