News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

भारत में बढ़ती भूखमरी पर आए रिपोर्ट पर आप नेता शुभम ने प्रधानमंत्री पर साधा जम के निशाना, की इस्तीफे की मांग

देश में बढ़ती बेरोजगारी और भुखमरी एक गंभीर समस्या बनती जा रही है वहीं वैश्विक भूख सूचकांक 2022 में भारत की स्थिति और भी खराब हो गई है आंकड़ों की मानें तो भारत छह पायदान खिसक कर अब 121 देशों की सूची में एक सौ सातवें नंबर पर चला गया है भारत की स्थिति युद्ध ग्रस्त देशों से भी बदतर हो गई हैIndia slips to 101st rank in Global Hunger Index 2021 behind Pakistan Bangladesh and Nepal - India Hindi News - वैश्विक भुखमरी सूचकांक में 101वें नंबर पर फिसला भारत, बांग्लादेश और पाक

वही ग्लोबल इंडेक्स की रिपोर्ट आने के बाद विपक्ष ने जमकर मोदी सरकार पर हमला बोला है, वर्तमान की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश के पूर्व प्रवक्ता शुभम उपाध्याय ने प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस 56 इंच की छाती पर प्रधानमंत्री देश को शिखर पर ले जाने की बात करते थे वह देश भूखमरी झेल रहा श्रीलंका, गई गुजरी स्थिति बांग्लादेश और बदतर हालत में नेपाल और मयमार से भी बत्तर हो गया है, और भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई तब से इनका ध्यान कभी भी बढ़ती महंगाई बढ़ती बेरोजगारी और भुखमरी पर नहीं रहा बल्कि इन लोगों ने ध्यान हमेशा सरकार बनाने और बिगाड़ने पर रहा है ,विधायकों की खरीद-फरोख्त इनका मुख्य धंधा है.भारत में भुखमरी और अमीरी की लगातार गहरी होती खाई | gap between hunger and richness is ever-deepening in India - Hindi Oneindia भाजपा ने देश में जाति और धर्म के नाम पर जहर बोने का काम किया है समाज में व्याप्त सामाजिकता को बांटने का काम किया है, प्रधानमंत्री जी ने कभी भी इन बातों पर ध्यान नहीं दिया जो आम जनमानस से जुड़ा हुआ मुद्दा हो ,5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था को बनाने की बात करने वाली मोदी सरकार अपने तमाम वादों पर फेल है, बड़े-बड़े होर्डिंग और 56 इंच की छाती पीट-पीटकर 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का वादा करने वाले मोदी सरकार बेनकाब हो चुकी है और इनकी सच्चाई और जनता भी जान चुकी है 2024 के चुनाव में जनता इनकी विदाई जरूर करेगी!

श्री उपाध्याय ने कहा कि जनता झूठे वादों पर नहीं बेवकूफ बनाने के तरीकों पर नहीं बल्कि उन कामों पर मुहर लगाती है जो दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने कर दिखाया है देश को नंबर वन बनाने की चाहत अगर प्रधानमंत्री मोदी में रही होती तो आज देश की अर्थव्यवस्था गर्त में नही जाती , मै प्रधानमंत्री जी को सीधे तौर पर कहना चाहूंगा की प्रधानमंत्री जी आपसे अगर देश की व्यवस्था नही सुधरती तो आप अवलम्ब इस्तिफा दे दिजीए

Advertisement
Advertisement

Related posts

3 दिन पहले हड़ताल पर गए 3000 जूनियर डॉक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

News Times 7

भारतीय टीम कोलगा बड़ा झटका ,तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप से बाहर

News Times 7

विवादो में पायल – महात्मा गांधी,जवाहरलाल नेहरू पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, एफआईआर दर्ज

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़