News Times 7
बड़ी-खबर

UP Board Exam 2021: सख्त हुए परीक्षा केंद्र बनने के नियम पर, कितनी फीट चौड़ी सड़क नहीं तो सेंटरभी नहीं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने बोर्ड परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर बनाने को लेकर नियमों को सख्त कर दिया है. हाई स्कूल (High School) और इंटरमीडिएट (Intermediate) की परीक्षाओं के लिए अगर परीक्षा केंद्र बनाना है, तो स्कूलों को कड़े मानदंडों का पालन करना होगा. सरकार ने साफ कर दिया है कि जिन स्कूलों में पहुंचने के लिए सड़कें नहीं हैं या फिर सड़कें 10 फीट से कम चौड़ी हैं, उन्हें यूपी बोर्ड (UP Board 10th & 12th Exam 2021) परीक्षा केंद्र नहीं बनाएगा. उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर के अंत तक यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का टाइम टेबल भी रिलीज कर दिया जाएगा.

ये मानदंड होंगे जरूरी
बोर्ड परीक्षा केंद्रों (UP Board Exam Centre) के तौर पर अगर स्कूलों को नॉमिनेट करना है तो सबसे पहले स्कूल तक पहुंचने के लिए सड़क का होना जरूरी है. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सड़क की चौड़ाई 10 फीट की होनी चाहिए. सभी केंद्रों द्वारा बनाए गए प्रश्न-पत्रों की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए भी ये जरूरी है. इस साल 2021 में पिछले वर्ष की तुलना में परीक्षा केंद्रों की संख्या में डेढ़ गुना तक बढ़ा दी गई है क्योंकि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के लिए ज्यादा जगह की जरूरत होगी. यूपी बोर्ड 2021 परीक्षा केंद्र नियम के अनुसार, जिन स्कूलों के ऊपर से हाईटेंशन वायर निकली है, उन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा. परीक्षा केंद्र बनाने वाले वाले स्कूलों में स्थायी बिजली की व्यवस्था भी होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement

Related posts

ममता का प्रहार -लिस्ट भेजें पर ढाई लाख किसानों को नहीं मिला पीएम किसान निधि

News Times 7

किसानों के फायदे के लिए मोदी सरकार लाई है बिल -कांग्रेस विरोध कर रही है

News Times 7

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में कोहरे के चलते हुआ एक बड़ा हादसा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़
%d bloggers like this: