आगामी कुछ महीनों में ही गुजरात के चुनाव होने वाले हैं जिसे लेकर काफी गहमागहमी का माहौल है ,वहीं लगातार आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के गुजरात के दौरे पर हैं, इस बात में कोई शक नहीं कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है वही भाजपा को उसी के गढ़ में चुनौती देना भी इतना आसान नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी आम आदमी पार्टी पूरे दमखम से गुजरात में अपना संगठन विस्तार कर रही है सूत्रों की माने तो आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल हर हफ्ते गुजरात के दौरे पर रखते हैं, वही इस चुनाव को लेकर भाजपा भी आर-पार के मूड में है केजरीवाल के विजय रथ को रोकने के लिए भाजपा ने भी एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है, 27 सालों से सत्तारूढ़ रही भाजपा अब नए नए पैंतरे पढ़ना शुरू कर चुकी है, आपको बताते चलें कि अरविंद केजरीवाल फिर से गुजरात के दौरे पर जाने वाले हैं उससे पहले हिंदू विरोधी होने का पोस्टर भाजपा के नेताओं द्वारा गुजरात के विभिन्न शहरों में लगाया गया है, जिससे अरविंद केजरीवाल की छवि खराब कर गुजरात का चुनाव आसानी से जीता जा सके, गुजरात चुनाव के कशमकश में आम आदमी पार्टी बिहार के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता शुभम उपाध्याय ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा पर करारा हमला बोला है ,शुभम ने कहा कि भाजपा को 27 सालों का गढ़ अब हारा हुआ दिख रहा है और इसी बेचैनी मे भाजपा गलती करते जा रही हैं
यह हमारे लिए अच्छा है कि भाजपा हमारे खिलाफ प्रचार कर लोगों के दिल और दिमाग में आम आदमी पार्टी का बीज बो रही है लेकिन हमारे मुद्दे कभी भी धर्म और संप्रदाय नहीं हो सकता हमारे लिए देश को नंबर वन बनाना मकसद है ,आज जिस प्रकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों ने दिल्ली को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नंबर वन बनाया ठीक उसी प्रकार गुजरात को भी हम नंबर वन बनाने के लिए संकल्पित है 27 सालों से लूट मचा रही भाजपा का आज आखिरी दिन आ गया है जल्द ही गुजरात में झाड़ू से इन्हें साफ कर दिया जाएगा!
उपाध्याय ने कहा कि गुजरात चुनाव का डर भाजपा पर इतना हावी है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह जी अब सरकारी स्कूलों के उद्घाटन में पहुंच जाते हैं आज से पहले यह कभी नहीं हुआ लेकिन केजरीवाल जी की शिक्षा नीतियों ने भाजपा को परेशान कर दिया है, बस कुछ दिनों का है मेहमान है भाजपा जल्द ही इन्हें गुजरात की जनता सत्ता से बेदखल कर देगी!