News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

शराबबंदी वाले बिहार में लाखों की गाड़ियां हजारों में मिलेंगी ,जानिये कैसे ?

गोपालगंज. यदि आप सस्ते दाम पर कार या बाइक लेना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. शराबबंदी वाले बिहार में लाखों की गाड़ियां हजारों में मिलेंगी. लेकिन, इसके लिए पहले आवेदन करना होगा और फिर नीलामी की प्रक्रिया से गुजरना होगा. बिहार में नई नियमावली के तहत पकड़े गए वाहनों की जिला स्तर पर ही नीलामी होने जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, पहले चरण में गोपालगंज में 98 वाहनों की नीलामी 27 और 28 सितंबर को होने जा रही है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शराबबंदी कानून के तहत पकड़े गये वाहनों की कलेक्ट्रेट परिसर में नीलामी होगी. छोटी-बड़ी 98 वाहनों की नीलामी के लिए सूची जारी कर दी गयी है.रोहतास में 30 अप्रैल को मिलेगा ! दो हजार में TVS बाईक,आठ हजार में Passion  Pro,पंद्रह में आल्टो कार और 45 हजार में सूमो विक्टा : Rohtas News -  Jansagar News -

जानिए, क्या है नीलामी की प्रक्रिया
बिहार में शराबबंदी कानून के तहत जब्त वाहनों की नीलामी होगी. गोपालगंज में उत्पाद विभाग ने 98 वाहनों की सूची और नीलामी की रेट जारी कर दी है. जिस वाहन को लेना होगा, उसके लिए विभाग के नाम से निर्धारित रेट की 20 फीसदी रकम का डिमांड ड्राफ्ट और आवेदन उत्पाद विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा. आवेदन करने के लिए 24 सितंबर तक तिथि निर्धारित की गयी है. आवेदन करनेवाले को ही बोली प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा और जो आवेदक सबसे अधिक बोली लगायेगा, उसे वाहन सौंप दिया जायेगा.रोहतास में शराब के साथ जब्त वाहनों की सात को होगी नीलामी - Rohtas District

Advertisement

बेहद कम है वाहनों के रेट
नीलामी के लिए साइकिल, बाइक, कार, पिकअप, बोलेरो, एंबुलेंस, बस, ट्रक, नाव और बैलगाड़ी भी रखा गया है. इनके कीमत बेहद कम निर्धारित किये गये हैं. साइकिल के लिए 50 रुपये, बाइक के लिए एक हजार से 20 हजार रुपये तक, कार के लिए 20 हजार, नाव के लिए पांच हजार रखे गए हैं. वहीं बस की कीमत एक लाख 80 हजार और ट्रक की कीमत ढ़ाई लाख रुपये निर्धारित किए गए हैं.

Advertisement

Related posts

72 सालों में सबसे बुरे दौर से गुजर रही है कांग्रेश , पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी को दिखाया आईना

News Times 7

भारतीय सेना के भर्ती के नियमों में बदलाव पर बक्सर में ट्रेन पर पथराव

News Times 7

अन्ना हजारे का शुरू होगा किसान महाआंदोलन के बीच आमरण अनशन, सरकार के हाथ पांव फूले

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़