News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

अरविंद केजरीवाल का तंज ,सोनिया गांधी को पीएम बनाने की कोशिश कर रही भाजपा

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में पार्टी के प्रचार के दौरान भाजपा और कांग्रेस पर एक साथ निशाना साधने की कोशिश की है। केजरीवाल ने दावा किया है कि भाजपा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पिछले दरवाजे से प्रधानमंत्री बनाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सोनिया को पीएम मोदी का उत्तराधिकारी बनाना चाहती है।

हाल ही में भाजपा के कुछ नेताओं ने कहा था कि आम आदमी पार्टी गुजरात में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बना सकती है। इसी का जवाब देते हुए केजरीवाल ने यह तंज कसा। गौरतलब है कि भाजपा नर्मदा बचाओ आंदोलन में शामिल रहीं मेधा पाटकर के आप से रिश्तों को चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश करती रही है।  दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि अगर गुजरात में उनकी पार्टी सत्ता में आई, तो वह यह सुनिश्चित करेंगे कि उसके मुख्यमंत्री, मंत्रियों के साथ-साथ अन्य दलों के विधायक और सरकारी अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त न हों और ऐसा करते पकड़े जाने पर जेल जाएं।अब गुजरात में भाजपा 'आप' में सियासी जंग - 4PM News

केजरीवाल ने अहमदाबाद में दावा किया, ‘‘गुजरात में मैं जिससे भी मिला, उसने कहा कि हर जगह भ्रष्टाचार है। सरकारी काम कराने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है। निचले स्तर पर भ्रष्टाचार है और ऊपर भी घोटाले हैं। अगर कोई इसके खिलाफ बोलता है, तो उसे धमकी दी जाती है…गुजरात में हर जगह भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी है।’’उन्होंने कहा कि आप सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जनता से वसूला गया एक-एक पैसा गुजरात के लोगों की सेवा में लगे। उन्होंने कहा, ‘‘आज मैं गारंटी देता हूं कि जब आप गुजरात में सरकार बनाएगी तो वह भ्रष्टाचार मुक्त और भयमुक्त सरकार देगी।’’Amit Shah Targeted Arvind Kejriwal Said- Wants To Bring Medha Patkar Into  Gujarat Politics | Gujrat Election 2022: अमित शाह का दावा- मेधा पाटकर को  गुजरात की राजनीति में पिछले दरवाजे से

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि सत्ता में आने पर उनकी पार्टी की सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जनता को सरकारी कार्यालयों में रिश्वत देने की जरूरत न पड़े। उन्होंने कहा कि आप सरकार विभिन्न कल्याणकारी सेवाओं की घर पर आपूर्ति की भी व्यवस्था करेगी, जैसा उसने दिल्ली में किया है। हाल के दिनों में गुजरात के अपने कई दौरों के दौरान, केजरीवाल ने कई गारंटियों का एलान किया है। इनमें प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, महिलाओं और बेरोजगार युवाओं के लिए भत्ते, मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल एवं शिक्षा और रोजगार सृजन शामिल हैं।

Advertisement

Related posts

पप्पू यादव की रिहाई को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे ,विरोध करते 4500 कार्यकर्ता गिरफ्तार

News Times 7

केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह बघेल ने का विवादास्पद बयान ,कहा सहिष्णु मुसलमानों को उंगलियों पर गिना जा सकता है

News Times 7

संजय सिंह ने जेल से किसको लिखी भावुक चिट्ठी ,मेरे परिवार और मेरे लोगों को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़